Tribal Students Free Coaching: आदिवासी स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है। मध्यप्रदेश में उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं की नि:शुल्क कोचिंग दी जाएगी। राज्य की मोहन यादव सरकार ने इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया है। जल्द ही जमीनी स्तर पर इसका क्रियान्वयन भी देखने को मिलेगा। ट्राइबल स्टूडेंट को अभी 3 शहरों में यह सुविधा मिल रही है, लेकिन अब सभी आदिवासी ब्लॉकों में व्यवस्था होगी।
मध्य प्रदेश सरकार आदिवासी वर्ग के स्टूडेंट के लिए रानी दुर्गावती प्रशिक्षण अकादमी शुरू करने जा रही है। जहां जेईई, नीट, क्लेट और यूपीएससी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए फ्री कोचिंग दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: NEET PG Counselling 2024: नीट पीजी राउंड 1 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू; यहां देखें पूरा शेड्यूल
अभी 3 शहरों में फ्री कोचिंग
मध्य प्रदेश में अभी आदिवासी वर्ग के स्टूडेंट्स को भोपाल, इंदौर और जबलपुर में आकांक्षा योजना के जरिए जेईई, नीट, क्लेट की तैयारी कराई जा रही है। ऑल इंडिया सर्विस की तैयारी के लिए निजी कोचिंग संस्थाओं की मदद लेनी पड़ती है। लेकिन जल्द ही सभी ट्राईबल ब्लॉकों में जनजातीय विद्यार्थियों को फ्री कोचिंग मिलेगा।
यह भी पढ़ें: दिल्ली की तर्ज विकिसत होगा भोपाल: राजगढ़, सीहोर और सांची को मिलाकर बनेगा SCR, 3 रूट पर चलेंगी मेट्रो ट्रेन
मैपसेट दे रही स्किल ट्रेनिंग
जनजातीय कार्य विभाग की संस्था मध्यप्रदेश रोजगार एवं प्रशिक्षण परिषद् (मैपसेट) भी पीव्हीटीजी समूह और एससी एसटी वर्ग के स्टूडेंट्स को स्किल ट्रेनिंग उपलब्ध कराती है। शहडोल, मण्डला, डिण्डौरी, शिवपुरी, छिंदवाड़ा, भोपाल और ग्वालियर में 236 छात्र कौशल प्रशिक्षण ले रहे हैं। मैपसेट ने गत वर्ष 16 हजार 409 छात्रों को स्किल ट्रेनिंग दी है। 8 हजार 287 को प्लेसमेंट भी मिला।