Logo
Donald Trump Bhagwadhari: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद हिंदुत्व समर्थकों ने इसे हिंदुत्व की जीत के रूप में प्रचारित करना शुरू कर दिया है।

Donald Trump Bhagwadhari : अमेरिका में राष्ट्रपति पद पर डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद हिंदुत्व समर्थकों के बीच जश्न का माहौल बन गया है। कई हिंदुत्व समर्थक संगठनों और उनके नेताओं ने ट्रंप की जीत को हिंदुत्व की जीत के रूप में प्रचारित करना शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म X  पर संघ समर्थित पत्रिका माने जाने वाले पांचजन्य ने भी ट्रंप के समर्थन में कई पोस्ट किए हैं। इन पोस्ट्स में ट्रंप की जीत को हिंदुत्व की विचारधारा के करीब बताया गया है। 

एडिट की गई मोदी-योगी की रैली की तस्वीर
ट्रंप की जीत के साथ ही सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली की एक तस्वीर भी वायरल हो रही है। मई 2024 की इस तस्वीर को एडिट कर उसमें मोदी और योगी की जगह ट्रंप और एलन मस्क का चेहरा लगाया गया है। तस्वीर के साथ यह संदेश भी दिया गया कि "अमेरिका में भी हिंदुत्व का जलवा, भगवा का परचम"। हालांकि, यह तस्वीर असली नहीं है और सोशल मीडिया पर इसे लेकर विवाद छिड़ गया है।

पांचजन्य ने पोस्ट कर किया ट्रंप का समर्थन
पांचजन्य, जो कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की प्रमुख पत्रिका है, ने ट्रंप की जीत को लेकर कई ट्वीट किए। इन ट्वीट्स में ट्रंप की स्पीच और उनकी जीत पर पीएम मोदी के बधाई संदेश, और अडानी के बयानों को शेयर किया गया है। पांचजन्य ने ट्रंप की जीत को हिंदू समर्थकों के लिए खास बताते हुए कई पोस्ट्स किए हैं। पांचजन्य के इन पोस्ट्स से ट्रंप की जीत को हिंदुत्व समर्थकों की जीत की तरह पेश किया गया है। 

इंदौर में हिंदुत्व संगठनों में खुशी
इंदौर में भी हिंदुत्व समर्थकों में ट्रंप की जीत पर खुशी देखी गई। हिंदरक्षक संगठन के संयोजक और विधायक पुत्र एकलव्य गौड़ ने ट्रंप के समर्थन में एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें ट्रंप मुस्लिम कट्टरपंथ के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। इस वीडियो को ट्रंप के हिंदुत्व समर्थक होने के संकेत के रूप में साझा किया गया। गौड़ ने ट्रंप की जीत को हिंदुत्व समर्थकों के बीच सकारात्मक रूप में दिखाने की काेशिश की है। 

ट्रंप और हिंदुत्व के बीच संबंधों की चर्चा
ट्रंप की जीत के साथ ही अमेरिका में हिंदुत्व समर्थकों के बीच उनके प्रति समर्थन बढ़ता नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर उनके मुस्लिम समुदाय के प्रति कड़े रुख को भी हिंदुत्व समर्थकों के बीच सकारात्मक रूप में देखा जा रहा है। कई लोग ट्रंप की इस जीत को हिंदुत्व समर्थकों की जीत के रूप में मान रहे हैं और उनके प्रति समर्थन दिखा रहे हैं। ट्रंप की राजनीतिक विचारधारा को हिंदुत्व समर्थकों के बीच काफी सराहना मिल रही है। 

5379487