Logo
MP Crime News : मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में चलती ट्रेन से कॉलेज स्टूडेंट का अपहरण हो गया। बदमाशों ने 20 लाख की फिरौती मांगी है। छात्रा की मां और नागदा बार एसोसिएशन की सदस्य हेमलता जैन ने शिकायत दर्ज कराई है।

MP Crime News : मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में बड़ी वारदात सामने आई है। बदमाशों ने चलती ट्रेन से कॉलेज स्टूडेंट कशिश जैन को अगवा कर लिया। कशिश की मां हेमलता जैन नागदा बार एसोसिएशन की मेम्बर हैं। बदमाशों ने उन्हें कॉल कर 20 लाख की फिरौती मांगी है। 

गुजरात के बड़ौदा में पढ़ती हैं कशिश 
दरअसल, पाडल्या रोड में रहने वाली हेमलता जैन नागदा बार एसोसिएशन की सदस्य हैं। उनकी बेटी कशिश जैन (20) गुजरात के बड़ौदा में रहकर फर्टिलाइजर यूनिवर्सिटी में पढ़ती हैं। वह वहां हॉस्टल में रहती हैं। रविवार अवकाश के चलते कशिश शनिवार शाम मेमू एक्सप्रेस से नागदा आ रही थीं, लेकिन बामनिया और रतलाम के बीच किसी ने उन्हें किडनैप कर लिया। 

बेटी के मोबाइल से मां को किया फोन 
बदमाशों ने कशिश की मां हेमलता जैन से 20 लाख की फिरौती मांगी है। उन्होंने कशिश के मोबाइल से ही उन्हें कॉल किया था। इसके बाद मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया है। 

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार का विरोध: भोपाल, इंदौर और उज्जैन में बाजार बंद, RSS ने निकाली आक्रोश रैली

कॉल रिकॉर्डिंग में मिले अहम सुराग 
घटना के बाद पुलिस ने कशिश का मोबाइल डेटा खंगाला तो पता चला कि वह किसी के सम्पर्क में है। एसपी प्रदीप शर्मा ने दावा किया कि कॉल डिटेल से अहम जानकारी हाथ लगी है। जल्द ही अपहरण की गुत्थी सुलझा ली जाएगी। कुछ ऐसे एविडेंस मिले हैं। जिससे बहुत जल्द घटना का खुलासा संभव है। 

5379487