Logo
Mahakal Mandir Ujjain: उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर में नए साल 2025 पर श्रद्धालु 45 मिनट में दर्शन कर सकेंगे। 31 दिसंबर और 1 जनवरी को वीआईपी दर्शन बंद रहेंगे। प्रशासन ने पार्किंग और ट्रैफिक के खास इंतजाम किए हैं।

Mahakal Mandir Ujjain: बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में नए साल 2025 पर खास तैयारियां की गई हैं। 31 दिसंबर और 1 जनवरी को वीआईपी दर्शन और पूजा पर रोक लगाते हुए ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। भक्तों को महज 45 मिनट में महाकाल के दर्शन मिलेंगे। 

महाकाल मंदिर समिति ने बताया, श्रद्धालुओं के लिए सुगम आवागमन की व्यवस्था की गई है। कर्कराज पार्किंग से शक्तिपथ और महाकाल लोक से होते हुए महाकालेश्वर मंदिर में प्रवेश करेंगे। भक्त कार्तिक मंडपम से बाबा महाकाल के दर्शन कर सकेंगे। भस्म आरती में श्रद्धालुओं की संख्या आधी रहेगी।  

महाकाल मंदिर में नए साल पर ऐसे करें प्रवेश

  • सामान्य दर्शनार्थी चारधाम मंदिर के सामने शक्तिपथ के रास्ते महाकाल महालोक, मानसरोवर फैसिलिटी सेंटर, महाकाल टनल-1 और गणेश मंडप होते हुए मंदिर में प्रवेश कर महाकाल दर्शन करेंगे।
  • वृद्ध और दिव्यांग महाकाल दर्शन के लिए मंदिर कार्यालय के सामने अवंतिका से प्रवेश करेंगे। यहां व्हील चेयर सुविधा भी मिलेगी। 
  • वीआईपी दर्शनार्थी हरिफाटक ओवरब्रिज से बेगमबाग के रास्ते नीलकंठ द्वार से मंदिर में प्रवेश करेंगे। यहां पार्किंग व्यवस्था भी है। 
  • नए साल पर भक्त महाकाल दर्शन के बाद गेट-10 अथवा निर्माल्य द्वार से बाहर आएंगे। बड़ा गणेश मंदिर के सामने से होते हुए हरसिद्धि चौराहा से चारधाम मंदिर पहुंचेंगे।

उज्जैन में यहां पार्क करें वाहन
उज्जैन में श्रद्धालु हरिफाटक ब्रीज के नीचे, हाटबाजार परिसर, कलोता, कर्कराज, भील समाज धर्मशाला परिसर, कार्तिक मेला ग्राउंड और माधव सेवा न्यास परिसर में वाहन पार्क कर सकेंगे। 

महाकाल मंदिर में नए साल पर फ्री सुविधाएं

  • भोजन प्रसादी: महाकाल महालोक के सामने अन्नक्षेत्र में निशुल्क भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई है। 
  • पेयजल: महाकाल मंदिर परिसर में कई जगह पेयजल के इंतजाम किए गए हैं। 
  • जूता स्टैंड: चारधाम मंदिर के सामने, अवंतिका द्वार और भील समाज की धर्मशाला में निशुल्क जूता स्टैंड की सुविधा उपलब्ध है। 
  • प्रसाद काउंटर: महाकाल मंदिर समिति ने चारधाम मंदिर के और पार्किंग के पास लड्डू प्रसाद काउंटर बनाया है। भक्त यहां से लड्डू प्रसाद खरीद सकेंगे।
undefined
बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में नए साल 2025 के लिए पार्किंग और ट्रैफिक प्लान। 

उज्जैन में नए साल पर ट्रैफिक और पार्किंग इंतजाम 

कार पार्किंग

  • इंदौर, देवास और मक्सी मार्ग से आने वाले वाहन कर्कराज, भील समाज पार्किंग, मन्नत गार्डन, इम्पीरियल होटल के पीछे पार्क होंगे। 
  • बड़नगर और नागदा मार्ग वाले वाहन मोहनपुरा ब्रिज और कार्तिक मेला मैदान में पार्क होंगे। 
  • आगर मार्ग के वाहन मकोडिया आम, कार्तिक मेला मैदान वैकल्पिक कृषि उपार्जन मैदान में पार्क होंगे। 

बाइक पार्किंग

  • इंदौर, देवास और मक्सी मार्ग के वाहन नरसिंह घाट में पार्क होंगे।
  • बड़नगर , आगर और नागदा मार्ग से आने वाले श्रद्धालु हरसिद्धी पाल, शंकराचार्य चौराहा गुरुद्वारा के पास वाहन पार्क करेंगे।

यह भी पढ़ें: महाकाल मंदिर समिति ने घटाया रूम रेंट, उज्जैन में अब आधी कीमत पर मिलेंगे कमरे

भारी वाहन इस रूट से जाएंगे

  • इंदौर से नागदा, आगर, मक्सी मार्ग के वाहन तपोभूमि-देवास बायपास से जाएंगे। 
  • मक्सी से इंदौर मार्ग और नरवर बायपास।
  • बड़नगर, नागदा, आगर मार्ग के वाहन मोहनपुरा ब्रिज से देवास रोड जाएंगे। 

वाहन प्रतिबंधित मार्ग (31 दिसंबर शाम 4 बजे से)

  • हरिफाटक टी से महाकाल घाटी चौराहा तक 
  • जंतर-मंतर से चारधाम पार्किंग तक 
  • शंकराचार्य चौराहा से नरसिंहघाट तक 

यह भी पढ़ें: महाकाल की नगरी उज्जैन का 5000 साल पुराना इतिहास , जानिए क्‍या है इसकी खासियत

पार्किंग से वाहनों का निकास 

  • कर्कराज/नरसिंहघाट पार्किंग से भूखी माता मार्ग।
  • इंटरपिटिशन पार्किंग से जयसिंहपुरा से लालपुल मार्ग
  • हरिफाटक पार्किंग से वाकणकर ब्रिज
  • इंजीनियरिंग कॉलेज और प्रशांति चौराहा भी पार्किग के लिए रिजर्व है। 
5379487