Viral Video: अक्सर लोग रील्स बनाने के चक्कर में अलग-अलग अंदाज में नजर आते हैं। कई बार तो जान को जोखिम में डालकर रील्स बनाई जाती है। प्रशासन भी लगातार ऐसे लोगों पर कार्रवाई करता है, लेकिन फिर भी ऐसी घटनाओं से लोग बाज नहीं आते हैं। एक ऐसा ही वीडियो मध्यप्रदेश के उज्जैन से सामने आया है।
मध्यप्रदेश के उज्जैन में एक युवक का बाइक स्टंट करते वीडियो वायरल हो रहा है। जिसके बाद एक्शन में आई पुलिस गाड़ी नंबर के आधार पर युवक के घर पहुंच गई। युवक को फटकार लगाते हुए उसके ऊपर चालानी कार्रवाई भी की गई। पुलिस ने बाइक को भी जब्त कर लिया है।
पुलिस ने मुताबिक
ट्रैफिक डीएसपी विक्रम सिंह ने इस मामले को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्टंट करने वाले युवक का नाम प्रद्युम्न सोलंकी है जो सतीगेट का निवासी है। युवक के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही बाइक को भी जब्त किया गया है।
उज्जैन में एक युवक का बाइक स्टंट करते वीडियो वायरल हो रहा है। जिसके बाद एक्शन में आई पुलिस गाड़ी नंबर के आधार पर युवक के घर पहुंच गई। युवक को फटकार लगाते हुए उसके ऊपर चालानी कार्रवाई भी की। पुलिस ने बाइक को भी जब्त कर लिया है। #viralvideo #Ujjain pic.twitter.com/PZ6uKwhnKl
— sudhir singh (@Sudhirsingh077) March 14, 2024
उज्जैन पुलिस ने किया अनुरोध
इस मामले को देखते हुए उज्जैन पुलिस ने स्टंट करने वालों से अनुरोध किया है कि इस तरह की के बाइक स्टंट ना करें, जिससे किसी भी प्रकार की जनहानि की संभावना हो। इसके साथ ही किसी राहगीर को भी किसी प्रकार की परेशानी ना हो।
पहले भी वायरल हो चुके हैं ऐसे वीडियो
ऐसा ही एक वीडियो बाइक स्टंट का उमरिया में वायरल हो चुका है। हालांकि वह युवक बहुत ही खतरनाक तरीके से स्टंट करता था। युवक ने बताया कि इसके लिए हमने कई महीने इसकी जुनून के साथ तैयारी की है। हालांकि इस युवक का सपना प्रोफेशनल स्टंटबाज बनना है। इसके लिए वह इंटरनेट के सहारे स्टंट सीखने की बात कही है। यह वीडियो 6 साल पुराना साल 2019 का है।
युवक का स्टंट करना है सपना
इस युवक का नाम इक्षांत उर्मलिया है, जो उमरिया जिले के ग्राम महरोई का रहने वाला है। उसने बताया कि मेरा सपना राष्ट्रीय स्तर के स्टंट प्रतिष्पर्धा में शामिल होकर जिले व प्रदेश का नाम रोशन करना है। हालांकि वह युवक किसी भी सार्वजनिक स्थानों पर स्टंट ना करके गांव में ही किया करता है। जिससे किसी भी प्रकार की आम लोगों को समस्या ना हो।