Unique style of Scindia family: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी पत्नी प्रियदर्शिनी का अनोखा अंदाज देखने को मिला। ग्वालियर के जय विलास पैलेस में राजमाता माधवी राजे को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे 99 साल के बुजुर्ग को चक्कर आ गए। ज्योतिरादित्य ने तुरंत बुजुर्ग को संभाला। सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शिनी पानी लेकर आईं। सिंधिया ने अपने हाथ से बुजुर्ग को पानी पिलाया। सिंधिया दंपती ने अपने रुमाल को पानी में भिगोकर बुजुर्ग की आंखों, गर्दन और चेहरे को पोंछा। महाराज और महारानी की सेवा देखकर बुजुर्ग भावुक हो गए। सिंधिया दंपती की संवदेनशीलता का यह वीडियो सामने आया है।
महल में स्वर्गीय राजमाता सिंधिया को श्रद्धासुमन अर्पित करने आए 99 वर्षीय गणपतराम नीखराजी ज़ब जमीन पर बैठकर हाफने लगे तो खुद श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधियाजी आगे आकर चटाई पर उनके पास बैठ गए pic.twitter.com/Aa9xxyKHm9
— AJAY K KARNAWAT (@aabhagrafix) May 19, 2024
आपके कदम कभी न रुकें, आप तरक्की करते चले जाएं
जानकारी के मुताबिक, 99 साल के गणपत राव व्यापारी हैं। गणपत चेंबर ऑफ कॉमर्स के भी सदस्य रहे हैं। गणपत रविवार को राजमाता माधवी राजे सिंधिया को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे थे। अचानक चक्कर आने पर सिंधिया और उनकी पत्नी ने गणपत राव की 20 मिनट तक परिवार के सदस्य की तरह देखरेख की। हालत में सुधार होने पर अपने केंद्रीय मंत्री ने अपने कर्मचारियों से बुजुर्ग को घर तक छोड़ने के लिए भी कहा।सिंधिया दंपती के सेवाभाव से भावुक होकर बुजुर्ग ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से कहा कि आपके कदम कभी नहीं रुकें और आप हर दिन के साथ तरक्की करते चले जाएं।
वीके सिंह ने राजमाता को अर्पित की पुष्पांजलि
केंद्र सरकार में नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री व सेना के पूर्व जनलर वीके सिंह रविवार को ग्वालियर पहुंचे। साथ में उनकी पत्नी भी थीं। दोनों जय विलास पैलेस में स्थित रानी महल में श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए। राजमाता माधवी राजे सिंधिया को पुष्पांजलि अर्पित की। मीडिया से बात करते हुए वीके सिंह ने कहा कि बहुत दुखद समय है। जिस प्रकार से सिंधिया ने आखिरी समय में मां की सेवा की है, वो वाकई में जताता है कि वह राजमाता से कितना स्नेह करते थे।