Logo
MP News: इंदौर के DAVV के MBA फर्स्ट सेमेस्टर के पेपर लीक मामले में यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट ने फैसला लिया है। जिसके तहत दो प्राइवेट कॉलेजों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही गड़बड़ी मिलने पर तीन साल के लिए एग्जाम सेंटर नहीं बनाया जाएगा।

MP News: इंदौर के DAVV के MBA फर्स्ट सेमेस्टर के पेपर लीक मामले में यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट ने फैसला लिया है। जिसके तहत दो प्राइवेट कॉलेजों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही गड़बड़ी मिलने पर तीन साल के लिए एग्जाम सेंटर नहीं बनाया जाएगा।

बता दें, जिस कॉलेज में विश्वविद्यालय कार्यपरिषद ने कार्रवाई करने का फैसला लिया है। वह आयडलिक कॉलेज बीजेपी नेता अक्षय बम का है। जिस पर 5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही विश्वविद्यालय ने यहां 3 साल तक एग्जाम सेंटर नहीं बनाए जाने का फैसला लिया है। इसके साथ ही संघवी कॉलेज में भी गड़बड़ी मिलने पर एग्जाम सेंटर नहीं बनाया जाएगा। मंगलवार को कार्यपरिषद की बैठक में पहली बार शामिल होने के लिए उच्च शिक्षा आयुक्त निशांत वरवड़े के साथ मीटिंग में यह फैसला लिया गया।

पेपर के एक दिन पहले हुआ था लीक
दरअसल, 25 मई और 28 मई को होने वाले MBA के दोनों पेपर एक दिन पहले ही लीक हो गए थे। इस मामले में अक्षय बम के कॉलेज के ऑपरेटर के हाथ होने की बात सामने आई थी। मामला सामने आने के बाद अक्षय बम के कॉलेज की मान्यता रद्द करने की मांग उठी थी। जिसपर मंगलवार को विश्वविद्यालय द्वारा कॉलेज कैम्पस की जांच के बाद फैसला लिया गया। 

3 साल तक नहीं बनाया जाएगा परीक्षा केंद्र
कॉलेजों की जांच के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन एक कमेटी गठित करेगा, जो कॉलेज पहुंचकर जांच करेगा। उसके बाद ही मान्यता रद्द करने पर फैसला लिया जाएगा। वहीं 3 साल के लिए कॉलेज को अब परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा। यह फैसला कार्यपरिषद की टीम ने ली है। कमेटी ने अपने जांच में पाया है, कि कॉलेज के स्तर पर लापरवाही हुई है। 

5379487