MP Weather: एमपी में सूर्य देव के तीखे तेवर देखने को मिल रहे हैं। रविवार को भी दतिया पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा गर्म शहर रहा। यहां का तापमान 47.5 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले 3 दिनों के लिए ग्वालियर, भिंड और दतिया में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
दतिया शहर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश के सबसे गर्म शहरों में तीसरे नंबर पर रहा। सोमवार को पूर्वी मध्य प्रदेश के कई जिलों में अलग-अलग स्थानों पर बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इस दौरान पश्चिमी और पूर्वी एमपी के अलग-अलग इलाकों में लू की स्थिति भी देखी जा सकती है। वहीं प्रदेश के कई इलाकों में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।
तीन जिलों ऑरेंज अलर्ट जारी
गुना और ग्वालियर में रविवार को तापमान 45.5 डिग्री पर पहुंच गया। मौसम विभाग ने भी आने वाले तीन दिनों के लिए ग्वालियर सहित भिंड, दतिया जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। इस दौरान ये जिले लू की चपेट में रहेंगे। इस दौरान लू से बचने के लिए मौसम विभाग ने एडवाइजरी भी जारी की है।
इन जिलों में चलेगी आंधी
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के अशोकनगर, बैतूल, दमोह, सिवनी और छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, पेंच, पन्ना, सतना जिले में मध्यम धूल तूफान के साथ बिजली गिरने की संभावना है। वहीं इन जिलों में ओलावृष्टि (60 किमी प्रति घंटे तक की हवा) होने की संभावना है। शिवपुरी जिले में बिजली गिरने के साथ हल्की गरज-चमक और बारिश होने की संभावना है। ,
इन जिलों में मौसम रह सकता है खराब
प्रदेश के गुना, सागर, मैहर, कटनी, जबलपुर, मंडला, दक्षिण नरसिंगपुर, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, छतरपुर, दक्षिण हरदा, श्योपुर कलां, उमरिया, शहडोल, डिंडोरी, धार, इंदौर, उज्जैन, नीमच, रतलाम के जिले शाम के समय मौसम बदल सकता है। इस दौरान आंधी के साथ ही हल्की बारिश की भी संभावना है।