Weather Update MP: मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी पड़ने वाली है। गुरुवार को सूर्य के तीखे तेवर देखने को मिला। समूचे प्रदेश तपन में झुलसा। एमपी का दमोह सबसे गर्म रहा। यहां पारा 42.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, 14 शहरों में टेम्प्रेचर 40 डिग्री के पार पहुंच गया। इसमें राजधानी भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर और ग्वालियर सबसे गर्म रहा। भोपाल में 40.5 तो जबलपुर में 40 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। वहीं, इंदौर में 39 डिग्री, ग्वालियर में 39.1 डिग्री और उज्जैन में टेम्प्रेचर 39 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में मार्च के आखिरी दिनों में तेज गर्मी पड़ने की संभावना है।
इन शहरों में भी चढ़ा पारा
गुरुवार को बैतूल-खजुराहो में 40.2 डिग्री, टीकमगढ़ में 41 डिग्री, नर्मदापुरम में 41.3 डिग्री, गुना में 41.6 डिग्री, सतना में 40.3 डिग्री, मंडला में 40.4 डिग्री, धार में 40.6 डिग्री, रतलाम में 40.8 डिग्री, शिवपुरी में 41 डिग्री, सागर में 41.6 डिग्री और दमोह में 42.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। प्रदेश में सबसे कम तापमान पचमढ़ी में 35.4 डिग्री सेल्सियस रहा।
30-31 मार्च को इन जिलों में दिखेगा असर
मौसम विभाग के अनुसार, 30 मार्च को विदिशा, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, डिंडोरी, रायसेन, राजगढ़, बैतूल, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, सिंगरौली, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर, पांर्ढुना में हल्की बारिश हो सकती है। 31 मार्च को सिंगरौली, सीधी, रीवा, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, मऊगंज, सतना, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, बालाघाट, पन्ना, छतरपुर, मैहर, पांर्ढुना में बूंदाबांदी-बादल का मौसम रहेगा।