Logo
MP weather update : मध्यप्रदेश में उत्तरी हवाएं अपना असर दिखने लगी हैं। सीजन में पहली बार पारा 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया। पचमढ़ी में मंगलवार-बुधवार की रात 9.6 डिग्री सेल्सियस टेम्परेचर रहा। अन्य शहरों में भी रात का पारा 15 डिग्री से नीचे रहा। 

MP weather update : मध्यप्रदेश में उत्तरी हवाएं अपना असर दिखने लगी हैं। सीजन में पहली बार पचमढ़ी में पारा 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया। मंगलवार-बुधवार की यहां रात 9.6 डिग्री सेल्सियस टेम्परेचर रिकॉर्ड किया गया। एमपी के कई शहरों में रात का पारा 15 डिग्री से नीचे रहा। 

एमपी में सर्वाधिक ठंड नर्मदापुरम जिले के पचमढ़ी में रही। यहां रात और दिन दोनों ही सबसे ठंडे रहे। रात में पचमढ़ी में टेम्परेचर 9.6 डिग्री सेल्सियस रहा। जो कि इस सीजन में अब तक का सबसे कम है।

कहां कितना तापमान  

  • पचमढ़ी में मंगलवार-बुधवार की रात सबसे कम तापमान 9.6 डिग्री रहा। मंडला में 12 डिग्री, शहडोल-अमरकंटक में 12.7 डिग्री, शाजापुर में 12.8 डिग्री सेल्सियस, बैतूल में 13.4 डिग्री, राजगढ़ और सीधी में 14 डिग्री, उमरिया में 14.1 डिग्री, मलाजखंड में 14.2 डिग्री और छिंदवाड़ा में 14.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया।
  • एमपी के बड़े शहरों में जबलपुर सबसे ज्यादा ठंडा रहा। रात को यहां न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भोपाल में 15.5 डिग्री, इंदौर में 16.8 डिग्री, ग्वालियर में 16 डिग्री सेल्सियस और उज्जैन में 16.2 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। मंगलवार-बुधवार की रात जबलपुर सहित एमपी के 15 शहरों में पारा 15 डिग्री से नीचे रहा। 

यह भी पढ़ें: Delhi Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर में सांस लेना हुआ मुश्किल, आज 10 से ज्यादा इलाकों में 450 के पार पहुंचा AQI

क्या कहते हैं वैज्ञानिक
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो प्रशांत महासागर में अलनीलो-ला नीनो और हिंद महासागर में आईओडी अभी न्यूट्रल है। यही कारण है कि नवंबर में अब तक मौसम ज्यादा डिस्टर्ब नहीं हुआ। दिसंबर में पारा तेजी से गिरने के आसार हैं। माह के आखिरी सप्ताह तक कोल्ड वेव चलने लगेंगी। 

 

5379487