Logo
MP Weather Update Today :  मध्यप्रदेश में इस वर्ष मौसम बेहरबान है। भोपाल और ग्वालियर समेत 38 जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है। रविवार, 22 सितंबर को भोपाल, इंदौर, जबलपुर समेत कुछ जिलों में हल्की बारिश होगी।

MP Weather Update Today :  मध्यप्रदेश में इस वर्ष मौसम बेहरबान है। भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर समेत 38 जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है। श्योपुर जिले में औसत से दोगुनी यानी 98 फीसदी ज्यादा पानी गिरा है। वहीं मंडला और सिवनी जिले में 55 इंच से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई। सोमवार से एमपी में फिर बारिश का स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव हो रहा है। हालांकि, रविवार को तेज बारिश का अलर्ट नहीं है। 

रविवार को MP का मौसम 

  • मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार, 22 सितंबर को भोपाल, इंदौर, उज्जैन और देवास समेत कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन तेज बारिश की उम्मीद कम है। 
  • इसी प्रकार भिंड, मुरैना, ग्वालियर, श्योपुर, शिवपुरी, दतिया, टीकमगढ़, निवाड़ी, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, आगर मालवा, रतलाम, उज्जैन, नीमच मंदसौर, झाबुआ, अलीराजपुर पन्ना सतना, रीवा और मऊगंज जिले में धूप खिली रहेगी। 

23 सितंबर से होगी तेज बारिश 
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो मध्यप्रदेश में 23 सितंबर से लो प्रेशर एरिया बन रहा है। जिससे एक बार फिर यहां बारिश का दौर शुरू होगा, जो सितंबर के आखिरी सप्ताह जारी रहेगा। मध्य प्रदेश में सबसे कम बारिश रीवा जिले में हुई है। हालांकि, 23 सितंबर से रीवा शहडोल समेत पूर्वी मध्य प्रदेश में बारिश की संभावना बन रही है। 

यह भी पढ़ें: Aaj Ka Panchang, 22 September 2024: जानिए शुभ मुहूर्त, शुभ योग, नक्षत्र और आज का राहुकाल

दमोह-भोपाल में बारिश के बावजूद रही गर्मी 

  • मध्य प्रदेश में शनिवार को मौसम का मिला-जुला असर देखने को मिला। दमोह में 20 मिमी यानी पौन इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। जबकि, भोपाल, नर्मदापुरम समेत कुछ जिलों में हल्की बारिश हुई। लेकिन दिन का तापमान बढ़ा रहा। खजुराहो में 35.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जोकि सर्वाधिक है।
  • इसी प्रकार दमोह में बारिश के बावजूद 34.2 डिग्री सेल्सियस और भोपाल में 34.8 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। नरसिंहपुर, मंडला, नौगांव, सतना, रीवा, उमरिया, नर्मदापुरम, गुना, ग्वालियर, रतलाम और उज्जैन में भी तापमान 34 डिग्री के पार रहा।

यह भी पढ़ें: Delhi NCR Weather Update: जानें दिल्ली-एनसीआर में कब होगी बारिश, ये रहा आज के मौसम का हाल

5 जिलों में सामान्य बारिश 
मध्यप्रदेश में सामान्य बारिश का आंकड़ा 37.6 इंच है, लेकिन अब तक 41.8 इंच पानी गिर चुका है। हालांकि, सीहोर, जबलपुर, शाजापुर, पन्ना और नर्मदापुरम जिले में सामान्य बारिश ही रिकॉर्ड की गई। जबलपुर में अब तक 99 फीसदी पानी गिरा है। 

5379487