Logo
Wolf Attack: वन विभाग और स्थानीय प्रशासन 500 कर्मियों की टीम 20 दिन से आदमखोर की तलाश में जुटी है। 2 माह के भीतर अब तक कई लोगों की जान ले चुका है।

Wolf Attack: उत्तर प्रदेश ही नहीं मध्यप्रदेश में भी भेड़िया का आतंक है। यूपी के बहराइच में भेड़िया अब तक 10 लोगों की जान ले चुका है। तो वही अब वन मंत्री डॉ अरुण कुमार के ग्रह जनपद बरेली में भी भेड़िए दिखाई देने लगा है। बरेली में लोगों की माने तो बहेड़ी के अलग अलग गांव में भेड़िया अब तक 4 लोगों को जख्मी कर चुका है। जिस वजह से लोग दहशत में रह रहे है। 

यूपी के बाद अब एमपी में भी खूखांर भेड़ियों ने अपना आतंक दिखाने लगा है। बीते दिनों MP के खंडवा जिले में भेड़िया ने 5 लोगों को घायल किया। वहीं, सीहोर जिले के रेहटी में भेड़िए की दहशत देखने को मिली। ग्रामीणों के अनुसार, भेड़ियों ने तीन दिन में 11 लोगों पर अटैक किया। फिलहाल सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।

सीहोर में कई लोगों को किया घायल
बता दें, सीहोर के सागौनिया गांव के पास लोग खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान भेड़िया आया और इन पर टूट पड़ा। ग्रामीणों ने सियार को भगाने का प्रयास किया, लेकिन सियार उलटा इन पर ही झपट्टा मारा। हमले में छह लोग, कृष्णा बाई (40) अनुराम (31), मनोज वर्मा (43), शैलेन्द्र (34), अजीत सिंह (44), लखनलाल (59) को घायल कर दिया। कृष्णा बाई और अनुराग की हालत गंभीर होने पर नर्मदापुरम रेफर किया गया।

खंडवा में सोते परिवार पर बोला हमला
तीन दिन पहले ही खंडवा जिले के खालवा तहसील के मलगांव में भेड़िए ने सोते परिवार पर हमला बोला था। इस दौरान एक महिला सहित 10 लोगों को घायल हुए। सभी घायलों को खंडवा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। भेड़िए ने लोगों को हाथ, पैर व सिर पर हमला किया। जंगली जानवर के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

बहराइच में आदमखोर भेड़िया पकड़ाया
वहीं, बहराइच में आदमखोर भेड़िया पकड़ा गया। भेड़िया मंगलवार सुबह 4 बजे हरबंशपुर गांव में घुसा था। सर्चिंग कर रही टीम की नजर पड़ी। लाठी-डंडे लेकर भेड़िया को घेर कर भेड़िया को  जाल बिछा कर पकड़ा। बता दें, वन विभाग और स्थानीय प्रशासन 500 कर्मियों की टीम 20 दिन से आदमखोर की तलाश में जुटी है। 2 माह के भीतर अब तक 9 लोगों की जान गई है। 50 से ज्यादा लोगों पर हमला कर हुआ है।

5379487