Logo
Bhopal News: भोपाल रेलवे स्टेशन पर एक महिला मालवा की जगह समता एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ गई। जब उसे गलती का पता चला तो जल्दवाजी में उतरने लगी। इसी दौरान पैर फिसलने से नीचे गिरकर प्लेटफार्म व ट्रेन के बीच फंस गई, जिसमें उसकी मौत हो गई।

कपिल देव श्रीवास्तव, भोपाल। भोपाल रेलवे स्टेशन पर रविवार की सुबह करीब आठ बजे एक हादसे में महिला यात्री की दर्दनाक मौत हो गई। यह महिला गलती से मालवा एक्सप्रेस की जगह 12807 समता एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ गई थी। उसे मालवा ट्रेन से रवाना होना था। जब समता एक्सप्रेस के यात्रियों ने बताया कि यह ट्रेन दिल्ली जा रही है। तो उसका जल्दबाजी में उतरने के दौरान पैर फिसल गया। जिससे वह नीचे गिर पड़ी और प्लेटफार्म व ट्रेन के बीच फंसकर कुछ दूर तक घिसटती चली गई। महिला का नाम 45 वर्षीय बिंदु परिहार है। वह मूलत नरसिंहपुर जिले की रहने वाली थी और भोपाल में अपनी बेटी से मिलने आई थी।

30 मिनट तक फंसी रही महिला, देर से पहुंचे अधिकारी  
समता एक्सप्रेस ट्रेन में उतरते समय महिला ट्रेन और प्लेटफार्म में फंस गई। उसे निकालने वाला कोई नहीं था, लगभग आधा घंटे तक फंसी रही। इसके बाद महिला को निकाला जा सका। भोपाल स्टेशन के सभी प्लेटफार्म पर आरपीएफ के जवान तैनात रहते है। इस तरह की लापरवाही आरपीएफ और जीआरपी के साथ स्टेशन प्रबंधन पर सवाल खड़े कर रही है।

ये भी पढ़ें: इंदौर में विश्व रिकॉर्ड: 5000 महिलाओं ने एक साथ किया तलवारबाजी का प्रदर्शन, CM मोहन यादव ने भी दिखाया करतब

प्लेटफार्म एक पर आरपीएफ और जीआरपी और स्टेशन मास्टर के साथ स्टेशन निदेशक का भी कक्ष है, जहां से प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंचने में 7 से 10 मिनट का समय लगता है। लेकिन न कर्मचारी समय पर पहुंचे और न ही अधिकारी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अगर तत्काल मदद मिलती तो महिला की जान बचाई जा सकती थी।
  
पैर फिसलने से हुआ हादसा
एएसआई सीता डाबर ने बताया कि मृतक बिंदु अपनी भाभी के साथ मालवा एक्सप्रेस से देवास जाना था। महिला स्टेशन पहुंची, उस वक्त समता एक्सप्रेस ट्रेन आकर प्लेटफार्म पर खड़ी हुई थी। महिला गलती से इसी ट्रेन के एस-3 में चढ़ गई। ट्रेन से नीचे उतरने लगी। इसी दौरान महिला का पैर फिसल गया। इससे यह हादसा हो गया। जीआरपी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।

5379487