Logo
Bhopal: भारत भवन भोपाल में 3 से 6 नवंबर तक कार्यशाला का आयोजन किया गया है। जहां पद्मविभूषण डॉ.पद्मा सुब्रमण्यम समेत कई राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय नृत्यकार शामिल होंगे।

मधुरिमा राजपाल, भोपाल: भोपाल में आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास,संस्कृति विभाग मप्र शासन द्वारा भारत भवन में 03 नवंबर को एकात्म संवाद एवं 04 से 06 नवंबर तक पहली बार नृत्य से जुड़े प्रमुख कलाकारों एवं विषय- विशेषज्ञों के साथ कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। 

रविवार 03 नवंबर को शाम 06 बजे से आयोजित एकात्म संवाद में स्वामिनी विमलानंद सरस्वती के साथ दुबई, यूएई में न्यूरोलॉजिस्ट एवं माई ब्रेन डिजाइन की संस्थापक डॉ. श्वेता अदातिया संवाद करेंगी। यह कार्यशाला प्रतिदिन प्रात: नौ बजे से रात्रि आठ बजे तक चलेगी,जिसमें प्रतिदिन शाम 07 से 08.30 बजे तक कला रसिकों के लिए विशेष सत्र आयोजित होगा।

ये भी पढ़ें: दीपावली-छठ स्पेशल ट्रेन: यात्रियों की सहूलियत के लिए चलेगी चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, जानें शेड्यूल

कार्यशाला में देश के प्रमुख नृत्यकार एवं विशेषज्ञ होंगे शामिल 
04 से 06 नवंबर तक भारत भवन में पहली बार इस तरह के अनूठे एवं नवीन सन्दर्भ में ‘नृत्य में अद्वैत’ विषयों पर तीन दिवसीय कार्यशाला होगी, जिसमें नृत्य से जुड़े विविध सत्र आयोजित होंगे, जिसमें विश्व प्रसिद्ध भरतनाट्यम नृत्यांगना पद्म विभूषण डॉ. पद्मा सुब्रमण्यम, नृत्यांगना डॉ.पद्मजा सुरेश, केंद्रीय संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष डॉ. संध्या पुरेचा, कला मर्मज्ञ डॉ.राधावल्लभ त्रिपाठी सहित 60 नृत्य अध्येता एवं कलाकार सम्मिलित होंगे।

5379487