Logo
Indore News: मध्यप्रदेश के इंदौर में रविवार को रिकॉर्ड 11 लाख पौधे रोपकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी की जा रही है।

Indore News: मध्यप्रदेश के इंदौर में रविवार को रिकॉर्ड 11 लाख पौधे रोपे जा रहे हैं। यह कार्यक्रम BSF रेवती रेंज पर सुबह 6 बजे से शुरू हुआ। जिसके कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी शामिल होंगे। 11 लाख पौधों का रोपण कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी की जा रही है।

इस दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, संभागायुक्त दीपकसिंह, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, कलेक्टर आशीषसिंह, निगमायुक्त शिवम वर्मा ने पौधारोपण की शुरुआत की। शुरुआत करने से पहले कैलाश विजयवर्गीय ने पूजापाठ भी की। बता दें, इससे पहले सितंबर 2023 में जनभागीदारी से असम में 9 लाख 26 हजार पौधे लगाने का रिकॉर्ड है।

50 हजार से ज्यादा लोग कर रहे पौधारोपण
इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रविवार 14 जुलाई को 50 हजार से अधिक लोग पहुंचकर पौधरोपण करेंगे और इसे वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएंगे। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रविवार 14 जुलाई को 50 हजार से अधिक लोग पहुंचकर पौधरोपण करेंगे और इसे वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएंगे। बता दें कि पुराना रिकॉर्ड 9 लाख 26 हजार पौधे लगाने का असम का है। इसके बाद आज 14 जुलाई से इंदौर वर्ल्ड रिकॉर्ड का इतिहास बनाएगा।

5379487