Logo
Aurangabad Car Accident: श्वेता दीपक सुरवासे सोमवार दोपहर 17 जून को 25 वर्षीय दोस्त सूरज संजाउ मुले के साथ औरंगाबाद स्थित सुलीभंजन हिल्स गई थी। वहां रील्स बनाते समय उसकी कार खाईं में गिर गई। 

Aurangabad Car Accident: महाराष्ट्र में रील्स के चक्कर में एक महिला ने जिंदगी गंवा बैठी। औरंगाबाद जिले के सुलीभंजन में रील बनाते समय वह 300 फीट गहरी खाईं में गिर गई, जिससे मौत हो गई। महिला की पहचान 23 वर्षीय श्वेता दीपक सुरवासे के रूप में हुई है। हादसे से चंद सेकेंड पहले बनाया गया उसका वीडियो भी सामने आया है।

श्वेता सोमवार (17 जून) की दोपहर 2 बजे 25 वर्षीय दोस्त सूरज संजाउ मुले के साथ औरंगाबाद जिले में स्थित सुलीभंजन हिल्स गई थी। दत्त मंदिर के पास पहाड़ पर वह कार चलाते हुए रील्स बना रही थी। तभी रिवर्स करते समय गाड़ी खाईं में गिर गई।

वीडियो देखें...

वीडियो के अनुसार, श्वेता कार ड्राइव कर रही थी, जबकि, दोस्त सूरज बाहर खड़े होकर वीडियो शूट कर रहा था। श्वेता कार रिवर्स करने लगी, खाई महज 50 मीटर बची तो वह हड़बड़ा गई और समय ब्रेक लगाने की बजाय एक्सीलरेटर दबा दिया। जिससे कार खाईं में गिर गई। 

वीडियो शूट कर रहा दोस्त सूरज क्लच दबाने को कहते हुए दौड़कर पहुंचा लेकिन तब तक गाड़ी खाई में गिर गई। श्वेता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि, कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वह झाड़ियों के बीच फंस गई थी। 

5379487