Logo
Maharashtra Assembly Election Results: डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और महायुति की एकजुटता की जीत बताया। उन्होंने सीएम पद को लेकर कहा कि हम सभी मिलकर इसका निर्णय लेंगे।

Maharashtra Assembly Election Results: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति को ऐतिहासिक जीत मिली है। भाजपा नेता और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और महायुति की एकजुटता की जीत बताया। उन्होंने कहा कि यह जीत दिखाती है कि जनता हमारे साथ है। पीएम मोदी के 'एक हैं तो सुरक्षित हैं' के नारे को सभी समुदायों ने समर्थन दिया और एकजुट होकर महायुति को वोट दिया।

मुख्यमंत्री पद पर नहीं होगा विवाद
फडणवीस ने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री पद को लेकर महायुति में कोई विवाद नहीं होगा। उन्होंने कहा, "तीनों पार्टियों के नेता बैठकर यह निर्णय करेंगे, और यह फैसला सभी को स्वीकार्य होगा। यह पहले ही तय हो चुका था।"

यह भी पढ़ें: महायुति और बीजेपी की आंधी में MVA पस्त, शिंदे बोले- ऐसी जीत...न भूतो न भविष्यति

सीएम एकनाथ शिंदे ने जताया आभार
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस सफलता का श्रेय महायुति के सभी कार्यकर्ताओं और केंद्रीय नेतृत्व को दिया। उन्होंने कहा, "मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह जी और जेपी नड्डा जी का धन्यवाद करता हूं। उन्होंने महाराष्ट्र को प्राथमिकता दी। हमें गर्व है कि हमने 200 सीटें जीतने का जो लक्ष्य रखा था, उसे पूरा किया।"

महायुति की बड़ी जीत
महाराष्ट्र की 288 सीटों में से 224 सीटों पर महायुति ने जीत दर्ज कर चुकी है या आगे चल रही है। वहीं, विपक्षी महा विकास अघाड़ी को सिर्फ 54 सीटें मिलते दिखाई पड़ रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस जीत पर महायुति के नेताओं को बधाई दी।

5379487