Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में महायुति सरकार गठन की तस्वीर बुधवार (4 दिसंबर) को साफ हो गई। देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार मुख्यमंत्री बनेंगे। महाराष्ट्र में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार (5 दिसंबर) को शाम 5.30 बजे मुंबई के आजाद मैदान में होगा। इससे पहले दोपहर में बीजेपी विधायक दल की बैठक में फडणवीस नेता चुने गए। बैठक में केंद्रीय नेतृत्व की ओर से ऑब्जर्वर के तौर पर निर्मला सीतारमण और विजय रूपाणी शामिल हुए। इसके बाद महायुति गठबंधन में शामिल तीनों दलों (BJP, NCP और शिवसेना) के नेताओं ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया।
UPDATES:
- महाराष्ट्र के मनोनीत मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार शाम 5.30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में होगा। हम शाम तक तय करेंगे कि कौन शपथ लेगा। कल मैंने एकनाथ शिंदे से मुलाकात की और उनसे अनुरोध किया कि महायुति कार्यकर्ताओं चाहते हैं कि आप सरकार में हमारे साथ रहें। मुझे विश्वास है कि वह हमारे साथ रहेंगे। महाराष्ट्र की जनता से किए सभी वादे पूरा करेंगे।
#WATCH | Mumbai: Maharashtra CM-designate Devendra Fadnavis says, "The swearing-in ceremony of the new government will be held tomorrow at 5.30 pm in the presence of Prime Minister Narendra Modi... We will decide by evening who all will take oath tomorrow. Yesterday I met Eknath… pic.twitter.com/jmn9c6JJEx
— ANI (@ANI) December 4, 2024 - बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस, शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और एनसीपी नेता अजित पवार सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए राजभवन पहुंचे। साथ में निर्मला सीतारमण और विजय रूपाणी भी मौजूद हैं।
#WATCH | Shiv Sena chief Eknath Shinde, BJP leader Devendra Fadnavis, NCP chief Ajit Pawar at Raj Bhavan in Mumbai to stake claim to form the government in the state.
— ANI (@ANI) December 4, 2024
Devendra Fadnavis to take oath as CM of Maharashtra tomorrow, 5th December pic.twitter.com/HTjM9ZuqFi
- देवेंद्र फडणवीस की पीआर टीम की ओर से शपथ ग्रहण समारोह का इन्विटेशन कार्ड जारी किया गया। जिसमें लिखा- महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उप-मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों के शपथ ग्रहण में आप आमंत्रित हैं।
Official invitation card of swearing-in ceremony with Devendra Fadnavis mentioned as Chief Minister of Maharashtra released by state government.
— ANI (@ANI) December 4, 2024
(Pic: Team of Devendra Fadnavis) pic.twitter.com/WPCtLIjJye
मोदी है तो मुमकिन है: फडणवीस
बीजेपी विधायक दल की बैठक में चंद्रकांत पाटिल ने फडणवीस के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका पंकजा मुंडे समेत अन्य विधायकों ने समर्थन किया। देवेंद्र फडणवीस निर्विरोध बीजेपी विधायक दल के नेता चुने गए हैं। उन्होंने कहा- मुझे यह जिम्मेदारी देने के लिए सभी विधायकों का आभार। यह प्रचंड जनादेश महाराष्ट्र के प्रति हमारी बड़ी जिम्मेदारी है। मोदी है तो मुमकिन है।
Devendra Fadnavis unanimously elected as the Leader of Maharashtra BJP Legislative Party. pic.twitter.com/015hrTDxtn
— ANI (@ANI) December 4, 2024
शिंदे के साथ बैठक मेंशाह का रवैया सख्त
इसबीच, मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे से जुड़ा नया खुलासा हुआ है। एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट्स में दावा किया है कि शिंदे ने बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के सामने महज 6 महीने के लिए उन्हें मुख्यमंत्री बनाए जाने का प्रस्ताव रखा था। हालांकि, खबरों के मुताबिक, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी नेतृत्व ने 28 नवंबर की बैठक में मिले इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया।
ये भी पढ़ें... Devendra Fadnavis: पहले नागपुर के सबसे युवा मेयर बने, अब तीसरी बार महाराष्ट्र के CM, जानें राजनीतिक सफर
शिंदे को BJP लीडरशिप से मिला स्पष्ट जवाब
बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने एकनाथ शिंदे से कहा कि अगर वह बीजेपी अध्यक्ष के स्थान पर खुद को रखकर देखें, तो क्या वह बहुमत हासिल करने के बाद मुख्यमंत्री पद छोड़ देते। इस सवाल पर शिंदे जवाब नहीं दे सके। बीजेपी लीडरशिप ने स्पष्ट रूप से कहा कि 6 महीने के लिए मुख्यमंत्री नियुक्त करने का कोई सिस्टम नहीं है। पार्टी ने इसे प्रशासनिक तौर पर गलत और गलत मिसाल कायम करने वाला फैसला करार दिया है।
BJP का फोकस: स्पष्ट बहुमत के बाद दबाव नहीं
बीजेपी ने साफ शब्दों में कहा है कि लोकसभा चुनाव के बाद के कथित वादे, जिसमें शिंदे को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने की बात कही गई थी, अब प्रासंगिक नहीं हैं। पार्टी का तर्क था कि महायुति ने 288 में से 230 सीटों पर जीत दर्ज की और बीजेपी बहुमत के करीब है, ऐसे में मुख्यमंत्री पद को साझा करना सही फैसला नहीं होगा। हालांकि, महाराष्ट्र में पिछले दिनों के राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर एकनाथ शिंदे और बीजेपी के बीच तालमेल को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं।
बैठक में कौन-कौन था मौजूद?
महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर हुई इस अहम बैठक में अमित शाह के अलावा बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल और प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे भी शामिल थे।