Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने रविवार (10 नवंबर) को अपना संकल्प पत्र जारी किया। बीजेपी के संकल्प पत्र में महिलाओं, युवाओं, किसान और गरीबों के लिए चलाई जा रही योजनाओं समेत 25 अहम मुद्दों पर विशेष जोर दिया गया है। इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पीयूष गोयल और उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत कई नेता मौजूद रहे। इसके बाद अमित शाह ने उद्धव ठाकरे और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान का अपमान करती है। हम जबरन धर्मांतरण के खिलाफ एक कानून बनाएंगे।
महाराष्ट्र चुनाव के लिए बीजेपी के संकल्प पत्र में क्या खास?
- उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि बीजेपी का यह संकल्प पत्र एक तरह से विकसित महाराष्ट्र का रोडमैप है। बीजेपी के संकल्प पत्र के मुताबिक, अगले 5 साल में महाराष्ट्र के 25 लाख युवाओं को रोजगार और 10 लाख छात्रों को 10,000 रुपए वजीफा देने का भी वादा किया है। किसानों के लिए कर्जमाफी और भावांतर योजना लाने का ऐलान भी हुआ है।
- बीजेपी ने लाडली बहिन योजना की राशि ₹1,500 से बढ़ाकर ₹2,100 करने का वादा किया है। बीजेपी ने महाराष्ट्र में 2027 तक 50 लाख लखपति दीदी बनाने का टारगेट रखा है। इसके साथ ही वृद्धावस्था पेंशन की राशि भी बढ़ाकर 2100 रुपए की जाएगी। आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं को 15000 रुपए मासिक मानदेय प्रदान करने का ऐलान संकल्प पत्र में किया है।
HM Shri @AmitShah releases BJP's Sankalp Patra for Maharashtra Assembly Election in Mumbai. #BJPSankalp4Maharashtra https://t.co/iBncZP2Mlf
— BJP (@BJP4India) November 10, 2024
- जरूरतमंदों के लिए भोजन और आश्रय की व्यवस्था करने का वादा किया गया। 45 हजार गांवों को बेहतर रोड नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। बिजली बिल में 30% की कमी की जाएगी और सोलर एनर्जी पर जोर दिया जाएगा।
- मेक इन महाराष्ट्र पर जोर दिया जाएगा। महाराष्ट्र को फिनटेक और एआई कैपिटल बनाने पर जोर होगा। नागपुर, पुणे, नासिक जैसे शहर एयरोस्पेस हब बन जाएंगे। फोर्ट बचाने के लिए नया बोर्ड बनाया जाएगा। यूथ के लिए हेल्थ एंड फिटनेस कार्ड बनेगा।
- विजन महाराष्ट्र @2028' सरकार बनने के 100 दिनों के भीतर पेश किया जाएगा और इसका लक्ष्य महाराष्ट्र को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना है। राज्यों में महाराष्ट्र सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और 2022-23 में इसका जीएसडीपी 435 बिलियन डॉलर है।
- संकल्प पत्र में सरकारी स्कूलों में एआई ट्रेनिंग, कौशल जनगणना, उद्यमियों को सहायता, पिछड़े छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के प्रयासों का भी वादा किया गया है। लोगों के लिए समुदाय और स्वास्थ्य बीमा का भी प्रावधान है।
- बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में जबरन धर्मांतरण के खिलाफ एक कानून बनाने का भी वादा किया। साथ ही कहा है कि राज्य में मानव-पशु संघर्ष को रोकने के लिए टेक्नोलॉजी का यूज किया जाएगा।
(ये भी पढ़ें... Maharashtra Poll: महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री का फैसला कब होगा? प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमित शाह ने किया बड़ा खुलासा)
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोटिंग, 23 को नतीजे
बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए आगामी 20 नवंबर को मतदान होगा। इसके लिए महाविकास अघाड़ी (MVA) और बीजेपी के अगुआई वाले महायुति ने आक्रामक प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद शुक्रवार-शनिवार को धुले, अलोका और नांदेड़ में रैलियां कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और MVA पर भ्रष्टाचार और समाज को बांटने के गंभीर आरोप मढ़े। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।