Logo
Maharashtra Exit Poll 2024: महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए सिंगल फेज में 20 नवंबर को मतदान हो रहा है। अभी राज्य में महायुति गठबंधन सरकार में एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री हैं।

Maharashtra Exit Poll 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आज बुधवार (20 नवंबर) को वोटिंग खत्म होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे सामने आएंगे। देश के तमाम एजेंसियां शाम 6.30 बजे के बाद चुनावी सर्वे के रिजल्ट जारी करेंगी। महाराष्ट्र के सबसे सटीक और सबसे तेज एग्जिट पोल रिजल्ट आप Haribhoomi.com पर देख पाएंगे। विधानसभा चुनाव के अंतिम परिणाम शनिवार (23 नवंबर) मतगणना पूरी होने पर ही पता चलेंगे। लेकिन इससे पहले महाराष्ट्र चुनाव से जुड़ी बड़ी बातें जान लीजिए।

महाराष्ट्र Exit Poll 2024 

एजेंसी महायुति महा विकास अघाड़ी अन्य
टुडे चाणक्या -- -- --
एक्सिस माई इंडिया -- -- --
सीएसडीएस -- -- --
सी वोटर -- -- --
टाइम्स नाऊ -- -- --

ये भी पढ़ें... महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर वोटिंग, नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली में सबसे ज्यादा मतदान

  • महाराष्ट्र में सीधा मुकाबला महायुति (सत्तारूढ़ गठबंधन) और महा विकास अघाड़ी (MVA) के बीच है। महायुति में तीन प्रमुख दल शामिल हैं: बीजेपी ने 149, शिवसेना (शिंदे गुट) ने 81 और एनसीपी (अजित गुट) ने 59 निर्वाचन क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतारे।
  • विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाड़ी भी पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरा। इसमें कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (शरद पवार गुट) शामिल हैं: कांग्रेस ने 101, शिवसेना (यूटीबी) ने 95 और एनसीपी (शरद गुट) ने 86 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं। 
  • इसके अलावा कई क्षेत्रीय और छोटी पार्टियां भी अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रही हैं: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने 237 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। एआईएमआईएम (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन) ने 17 सीटों पर चुनाव लड़ा।

2019 चुनाव में ऐसी थी तस्वीर
महाराष्ट्र विधानसभा: कुल सीटें: 288, बहुमत: 145 

पार्टी सीटें वोट%
बीजेपी         105 26.1
शिवसेना        56  16.6
एनसीपी       54  16.9
कांग्रेस      44 16.1
अन्य 29  24.3

पिछले चुनाव से 28% ज्यादा प्रत्याशी मैदान में
महाराष्ट्र विधानसभा के लिए 288 सीटों के चुनावी रण में इस बार 4136 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं। पिछले 2019 के चुनाव में 3239 उम्मीदवार थे, यानी 2024 के महाराष्ट्र चुनाव में कैंडिडेट्स की संख्या 28 प्रतिशत बढ़ गई। राज्य में मतदाताओं की संख्या 9.7 करोड़ हैं, इनमें 5 करोड़ पुरुष और 4.69 करोड़ महिला मतदाता शामिल हैं।

ये भी पढ़ें... क्या है Exit Poll: कैसे कराए जाते हैं चुनावी सर्वे; ये ओपिनियन पोल से कितना अलग? जानें सबकुछ

क्या होता है एग्जिट पोल? 
देश की तमाम सर्वे एजेंसियां मतदाताओं का मूड जानने के लिए एग्जिट पोल सर्वे करती हैं। यह मतदान केंद्रों पर वोटर्स से बातचीत पर आधारित होता है। इसके एनालिसिस के बाद जीत-हार और सीटों की भविष्यवाणी की जाती है। लेकिन यह आधिकारिक परिणाम नहीं होता है। एग्जिट पोल किसी चुनाव में राजनीतिक दलों के प्रदर्शन का शुरुआती संकेत भी देता है। महाराष्ट्र के अंतिम परिणाम 23 नवंबर को वोटों की गिनती पूरी होने के बाद ही साफ होंगे।

5379487