Maharashtra Chunav: महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी की अगुआई वाले महायुति गठबंधन की प्रचंड बहुमत के साथ वापसी हुई है। शनिवार को सामने आए चुनाव नतीजों के बाद बीजेपी, शिवसेना, एनसीपी, कांग्रेस समेत सभी दलों के विजयी प्रत्याशियों ने अपनी जीत का जश्न मनाया। कार्यकर्ताओं में अपने नेताओं की जीत से गजब का उत्साह है, लेकिन ये अति उत्साह कभी-कभी हादसे की वजह भी बन सकता है। कोल्हापुर जिले की चंदगड में विजयी जुलूस में बड़ा हादसा हुआ, जिसमें निर्दलीय नवनिर्वाचित विधायक शिवाजी पाटिल बाल-बाल बचे। हादसे में पाटिल समेत 3-4 लोग घायल हो गए।
Kolhapur, Maharashtra: A fire broke out during the welcome aarti of MLA Shivaji Patil. Gulal dropped from a JCB mixed with flames, injuring several people, including Patil pic.twitter.com/daUXg2f2Iz
— IANS (@ians_india) November 24, 2024
जश्न के बीच कैसे हुआ हादसा?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्यकर्ता शिवाजी पाटिल की जीत का जश्न मनाने के लिए गुलाल उड़ा रहे थे। इस दौरान जुलूस में गुलाल उड़ाने के लिए जेसीबी बुलाई गई थी। नाचते हुए कार्यकर्ताओं पर जेसीबी मशीन से गुलाल उड़ेला गया, तभी अचानक आग भड़क उठी। घटना के समय वहां पूजा कर रहीं कुछ महिलाएं भी मौजूद थीं, जो बाल-बाल बच गईं। आग की वजह गुलाल के सूक्ष्म कण और संभावित ज्वलनशील पदार्थ बताया जा रहा है।
घायलों की क्या स्थिति है?
नवनिर्वाचित विधायक शिवाजी पाटिल को हल्की चोटें आई हैं और वे सुरक्षित हैं। अन्य घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। घटना की जांच शुरू कर दी गई है, ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके। चंदगड के विजयी जुलूस में सुरक्षा नियमों के पालन में बड़ी लापरवाही उजागर करता है। विशेषज्ञों ने भविष्य में ऐसे आयोजनों के दौरान सतर्कता बरतने की सलाह दी है।