महाराष्ट्र चुनाव: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने शनिवार (26 अक्टूबर) को उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इससे पहले पार्टी ने पहली सूची में 99 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे। भाजपा की दूसरी लिस्ट आने के बाद नासिक सेंट्रल सीट को लेकर लग रहीं अटकलों पर भी विराम लग गया है। पार्टी ने अपनी मौजूदा विधायक देवयानी फरांदे को इस सीट से फिर से टिकट दिया है।
महाराष्ट्र में 2019 के विधानसभा चुनावों में भाजपा ने 105 सीटें, शिवसेना ने 56 और कांग्रेस ने 44 सीटें जीतीं थी। वहीं 2014 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 122 सीटें, शिवसेना ने 63 और कांग्रेस ने 42 सीटें हासिल की थीं।
मौजूदा 7 विधायकों पर पार्टी ने जताया भरोसा
बीजेपी की दूसरी सूची में मौजूदा सात विधायकों के नाम शामिल हैं। इस लिस्ट में प्रकाश भारसाकाले (अकोट), देवयानी फरांडे (नासिक सेंट्रल), कुमार अयालानी (उल्हासनगर), रवींद्र पाटिल (पेन), भीमराव तापकिर (खडकवासला), सुनील कांबले (पुणे छावनी), और समाधान औताडे (पंढरपुर) के नाम शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: Maharashtra Election: कांग्रेस ने जारी की 23 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, अब तक कुल 71 कैंडिडेट्स का ऐलान
भाजपा ने अपनी प्रारंभिक सूची में 99 सीटों के बाद कुल 121 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं। महायुति गठबंधन, जिसमें भाजपा, शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी शामिल है, ने अभी तक सीट बंटवारे के विवरण को अंतिम रूप नहीं दिया है।
महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने मीडिया से कहा कि अगले महीने होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों के लिए बाकी सात से आठ सीटों के आवंटन पर तीनों सहयोगियों के बीच चर्चा जारी है। महायुति गठबंधन के तीनों सहयोगियों में भाजपा और अजित पवार की एनसीपी ने दो-दो उम्मीदवारों की सूची जारी की है। जबकि एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने अब तक एक सूची जारी की है।
वहीं, महा विकास अघाड़ी (एमवीए) ने 255 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अपनी सीट-बंटवारे की व्यवस्था को अंतिम रूप दे दिया है, जिसमें कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (शरद पवार गुट) के लिए 85-85 सीटें हैं। शेष 23 सीटों का फैसला प्रत्येक पार्टी की उम्मीदवार सूची के आधार पर किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Maharashtra Election: शिवसेना उद्धव गुट के 15 कैंडिडेट्स की दूसरी सूची जारी, अब तक 80 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान