Logo
Maharashtra Politics: सूत्रों के मुताबिक, महायुति अलायंस में व्यापक चर्चा के बाद एकनाथ शिंदे 5 दिसंबर को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में दो डिप्टी सीएम में से एक के रूप में शपथ ले सकते हैं।

Maharashtra Politics: महायुति गठबंधन में लंबी चर्चा के बाद एकनाथ शिंदे ने नई सरकार के दो उपमुख्यमंत्रियों में से एक के रूप में शपथ लेने पर सहमति दे दी है। मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से यह दावा किया जा रहा है। महाराष्ट्र में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को होने वाला है। देवेंद्र फडणवीस एक बार फिर राज्य के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालेंगे। शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे और एनसीपी नेता अजित पवार उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

शपथ ग्रहण के बाद महायुति सरकार में विभागों का बंटवारा होगा। इसबीच, महाराष्ट्र के सीएम की औपचारिक घोषणा के लिए दिल्ली से दो ऑब्जर्वर- निर्मला सीतारमण और विजय रूपाणी मंगलवार शाम तक मुंबई पहुंच रहे हैं। 

महायुति के हित में शिंदे के तेवर नरम पड़े
पिछले दो साल तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे एकनाथ शिंदे ने पहले फडणवीस सरकार में उपमुख्यमंत्री (डिप्टी सीएम) बनने से इनकार कर दिया था। लेकिन अब उन्होंने गठबंधन के हित में यह फैसला लिया है। शिवसेना नेता संजय शिरसाट ने कहा कि महायुति में सबकुछ सामान्य है और शपथ ग्रहण तय तारीख और समय पर होगा। उन्होंने आगे कहा कि मंगलवार शाम तक स्थिति पूरी तरह साफ हो जाएगी। तीनों नेताओं के बीच बातचीत हो चुकी है। अब कोई मतभेद नहीं है। 

कुछ ऐसा होगा मंत्रिमंडल का बंटवारा

  • बीजेपी: 21-22 मंत्रालय, जिसमें गृह और राजस्व जैसे महत्वपूर्ण विभाग शामिल होंगे। स्पीकर और विधान परिषद अध्यक्ष पद भी बीजेपी के पास रह सकते हैं।
  • शिवसेना: 12 मंत्रालय मिलने की संभावना, जिनमें शहरी विकास विभाग प्रमुख होगा। विधान परिषद अध्यक्ष पद की भी मांग है।
  • एनसीपी: 9-10 मंत्रालय मिल सकते हैं, जिसमें वित्त और डिप्टी स्पीकर का पद शामिल होगा।

शपथ ग्रहण की तैयारियां तेज
गुरुवार (5 दिसंबर) को शाम 5 बजे मुंबई के आजाद मैदान में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य बड़े नेता इस समारोह में हिस्सा लेंगे। बीजेपी विधायक दल की बैठक बुधवार सुबह 10 बजे होगी, जिसमें मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की औपचारिक घोषणा की जाएगी।

पिछले हफ्ते की हलचल
एकनाथ शिंदे की अचानक "बीमारी" और सतारा रवाना होने के फैसले ने कई सवाल खड़े कर दिए थे। दिल्ली में बीजेपी नेतृत्व के साथ बातचीत के बाद उन्होंने महायुति बैठक में हिस्सा नहीं लिया। रविवार को मुंबई लौटने के बाद शिंदे और फडणवीस ने पार्टी नेताओं के साथ मुलाकात की। इस बीच, एनसीपी नेता अजित पवार सरकार गठन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं। शिंदे, जो ठाणे के एक अस्पताल में हेल्थ चेकअप करवा रहे हैं, मंत्रिमंडल के विभागों को अंतिम रूप देने के लिए जल्द ही चर्चा शुरू करेंगे।

5379487