AIMIM Leader Abdul Malik Shot: महाराष्ट्र से बड़ी खबर है। यहां मालेगांव के पूर्व मेयर अब्दुल मलिक मोहम्मद यूनुस ईसा को 26 मई की देर रात अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। गोली उनके बायीं छाती, बायीं जांघ और दाहिने हाथ में लगी है। हालत गंभीर होने के कारण उन्हें मालेगांव के सरकारी अस्पताल से नासिक रेफर कर दिया गया है। अब्दुल मलिक, असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) पार्टी के एक प्रमुख नेता हैं। इसलिए उनका इलाके में अच्छा खास प्रभाव है। तनाव को देखते हुए पुलिस अलर्ट है।
चाय पी रहे थे, तभी हुआ हमला
अब्दुल मलिक रविवार की रात करीब डेढ़ बजे मुंबई-आगरा राजमार्ग के किनारे एक रेस्तरां के बाहर अपने दोस्तों के साथ चाय पी रहे थे। तभी आए बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने से मलिक जमीन पर गिर गए। इसके बाद हमलावर भागने लगे। लेकिन भागने से पहले भी मलिक पर कई राउंड फायरिंग की। हमले में मलिक को तीन गोलियां लगीं और उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया।
महाराष्ट्र के मालेगांव में AIMIM नेता और पूर्व मेयर अब्दुल मलिक पर अज्ञात हमलावरों ने गोलियां चलाईं। मलिक को तीन गोलियां लगीं और उनकी हालत गंभीर है, उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमला रविवार देर शाम हुआ, जिससे इलाके में तनाव का माहौल है +
— Nadeem Ahmed𓂆🔻 نديم احمد (@IamNadeem_A) May 27, 2024
📹Via @mishika_singh pic.twitter.com/Gy080siKN1
अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं
पुलिस के अनुसार, मलिक को छाती के बायीं ओर, बायीं जांघ और दाहिने हाथ पर चोटें आईं। चूंकि चोटें गंभीर थीं, इसलिए एआईएमआईएम नेता को नासिक के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया। मालेगांव शहर के एक पुलिस अधिकारी के अनुसार घटना रात 1:20 बजे हुई। मलिक ओल्ड आगरा रोड पर एक दुकान के बाहर बैठे थे। स्थानीय पुलिस ने व्यापक जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
मालेगांव शहर में भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है। पुलिस अपराधियों को पहचानने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।