Mosquito tornado Kharadi: महाराष्ट्र में पुणे के खराड़ी से एक अजीब मामले सामने आया है। केशवनगर और मुंडवा के आवासीय क्षेत्रों में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। लोग मच्छरों की समस्या से जूझते नजर आ रहे हैं। इस समस्या से परेशान लोग घरों के अंदर रहने के लिए विवश हैं। शाम होते ही घरों की बालकोनी मच्छरों से भर जाते हैं। मच्छर किसी बवंडर की तरह गोल-गाेल चक्कर काटते नजर आते हैं। पास ही मुला मुथ नदी है, जो जलकुंभी से भरी हुई है। ऐसा कहा जा रहा है कि इसी वजह से मच्छरों की तादाद बढ़ रही है।
नदी में जलकुंभी बढ़ने से हुई समस्या
मुला थुला नदी के मुंडवा ब्रिज से खराड़ी गांव तक नदी के किनारे जलकुंभी बढ़ गया है, जिससे मच्छरों की संख्या अचानक से बढ़ गई है। पुणे नगर निगम ने जलकुंभी को हटाने का काम शुरू कर दिया है, लेकिन देर से कार्रवाई के कारण रहवासियों को मच्छरों के प्रकोप से जूझना पड़ रहा है। जिसके कारण गगनचुंबी इमारतों, आईटी पार्क परिसर, स्कूल, खेल स्टेडियम, वृद्धाश्रम, श्मशान और स्थानीय गांवों सहित विभिन्न प्रतिष्ठान इससे जूझते नजर आ रहे हैं।
Horrifying ‘mosquito tornado’ near Pune’s Keshav Nagar has sparked outrage, residents have demanded removal of hyacinths. Mosquito tornadoes like this have been reported from Central America and Russia usually during the rainy season.pic.twitter.com/n4SAwJlnzv
— Pune City Life (@PuneCityLife) February 10, 2024
मच्छरों के बवंडर से आलीशान फ्लैटों में निवेश के बावजूद लोग अपनी बालकनियों का आनंद नहीं ले सकते। सोसायटी के बगीचे भी बच्चों के लिए वर्जित कर दिए गए हैं। मच्छरों के इस तूफान से नाराज निवासियों ने सोशल मीडिया पर चिंता व्यक्त करते हुए असुविधा के लिए पीएमसी को जिम्मेदार ठहराया। मच्छरों के आक्रमण की भयावह वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं।
सोशल मीडिया में चल रहा सवाल जवाब
खराडी के एक निवासी ने सोशल मीडिया में लिखा कि “हमारा अपार्टमेंट 27वीं मंजिल पर है। मच्छरों के कारण हमने महीनों तक बालकनी का दरवाज़ा भी नहीं खोला। नदी किनारे चल रहे काम के कारण पानी रुका हुआ है। परिणामस्वरूप जलकुंभी बढ़ने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है।” एक और यूजर ने जैकवेल ब्रिज के पास हरे-भरे नदी क्षेत्र की ओर ध्यान आकर्षित कर लिखा कि नदी में बढ़ रही जलकुंभी मच्छरों के उपद्रव में योगदान दे रहा है। पीएमसी को इसे जल्द से जल्द हटाने का प्रयास करना चाहिए।
खरादी निवासी नितिन ने बताया, कि हाल ही में मैंने बहुत सारे मच्छर देखे हैं। तीन या चार दिनों से यहां मच्छरों का बवंडर आया है। घर से निकलना मुश्किल हो गया है और इसके कारण बहुत सारी समस्याएं हो रही हैं।
#WATCH | Pune: "Recently I have seen a lot of mosquitoes. For three or four days there has been a tornado of mosquitoes here in Kharadi. Everything has become hard & there have been a lot of problems due to this...," says Nitin, a local from Kharadi. pic.twitter.com/rNaTk8qvln
— ANI (@ANI) February 12, 2024
वहीं खरादी निवासी अभिषेक ने बताया "हमारे क्षेत्र में मच्छर बहुत हैं। मैं बस पुणे निगम से अनुरोध करता हूं कि इस समस्या को जल्द से जल्द हल किया जाए। यह हमारे स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है"
#WATCH | Pune: "There are a lot of mosquitoes in our area. I just request the Pune corporation to resolve it as quickly as possible. It is dangerous for our health...," says Abhishek, a local from Kharadi. pic.twitter.com/tYeSWJpuNc
— ANI (@ANI) February 12, 2024
पीएमसी ने शुरू किया जलकुंभी हटाने का काम
मच्छरों के बढ़ते बवंडर को देखते हुए पीएमसी ने खराड़ी में मच्छर नियंत्रण उपाय शुरू कर दिए। येरवडा वार्ड कार्यालय में कीट नियंत्रण विभाग के मिलिंद घाटे ने कहा कि जलकुंभी को हटाने के बाद समस्या से निजात मिल सकेगा।