Mumbai Mira Road Communal Clash Updates: अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले महाराष्ट्र में मुंबई के पास मीरा रोड पर दो समुदायों के बीच झड़प हुई। आरोप है कि झड़प के बाद कुछ अराजकतत्वों ने सनातन यात्रा पर पथराव कर दिया। इससे कई लोगों के सिर फूट गए। इस घटना से गुस्साए लोगों ने पलटवार किया और जमकर बवाल हुआ। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हैं। हालांकि हरिभूमि उनकी पुष्टि नहीं करता है।
भड़काऊ वीडियो पोस्ट करने वाला शख्स अरेस्ट
इस सिलसिले में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस के निर्देश पर 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और अन्य संदिग्धों की पहचान की जा रही है। एडिशनल सीपी श्रीकांत पाठक ने कहा कि हम घटना की जांच कर रहे हैं। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मैं सभी से शांति की अपील करता हूं। वहीं, डीसीपी जयंत बजबाले ने कहा कि अबू शेख नाम के शख्स का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें वह लोगों को भड़काते हुए नजर आया। इस वीडियो को पोस्ट करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है और एमबीवीवी पुलिस ने दो दिन की हिरासत मांगी है।
#WATCH | Heave security deployed in the Mira Road area adjacent to Mumbai. Local police, Mumbai Police, Palghar Police, Thane Rural Police, RAF (Rapid Action Force), MSF (Maharashtra Security Force) and SRPF have been deployed in the area. pic.twitter.com/CaNkjZ7uIT
— ANI (@ANI) January 23, 2024
इलाके में भारी पुलिस बल तैनात
इलाके में तनाव को देखते हुए मुंबई से सटे मीरा रोड इलाके में भारी सुरक्षा तैनात की गई है। स्थानीय पुलिस, मुंबई पुलिस, पालघर पुलिस, ठाणे ग्रामीण पुलिस, आरएएफ (रैपिड एक्शन फोर्स), एमएसएफ (महाराष्ट्र सुरक्षा बल) और एसआरपीएफ को इलाके में तैनात किया गया है।
This is what Indian Muslims do when they see hindu procession in Mira Road, Thane
— Azzat Alsalem (@AzzatAlsaalem) January 22, 2024
pic.twitter.com/OlBPJzYVt2
देवेंद्र फडणवीस बोले- ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक्स पर कहा कि मीरा-भायंदर के नयानगर इलाके में हुई घटना की पूरी जानकारी ली गई है। मैं मीरा-भायंदर पुलिस कमिश्नर के साथ लगातार संपर्क में था। पुलिस को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। इस मामले में अब तक 13 आरोपियों को हिरासत में लिया जा चुका है और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर अन्य आरोपियों की पहचान करने की प्रक्रिया जारी है। महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था को बाधित करने की कोई भी कोशिश कर रहा है। बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Ram bhakts getting some treatment by #MumbaiPolice at #MiraRoad today.#MiraRoadriot pic.twitter.com/sHqVBMh5gM
— Mister J. - مسٹر جے (@Angryman_J) January 22, 2024
रविवार रात शुरू हुआ बवाल
पुलिस उपायुक्त जयंत बाजबले ने बताया कि रविवार रात करीब 11 बजे दोनों समुदाय सामने आए थे। हिंदू समुदाय के कुछ लोग मीरा रोड से सटे नया नगर इलाके में 3-4 गाड़ियों में नारे लगा रहे थे। कुछ ही देर बाद दूसरे समुदाय के कुछ लोगों के बीच बहस शुरू हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची, कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया।
अधिकारी ने कहा कि स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया है और इलाके में फ्लैग मार्च किया गया। नया नगर पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।