Logo
लोग अक्सर 15 अगस्त के अवसर पर पूरे परिवार के साथ बाहर घूमने का मन बनाते हैं। यदि आप भी देश की आजादी का जश्न बच्चों के साथ मनाना चाहते हैं, तो दिल्ली की इन जगहों पर जरूर घूम सकते हैं।

Independence Day 2024: हर व्यक्ति अपने परिवार के साथ आजादी का जश्न मनाना चाहते हैं। इस दिन पूरे परिवार के साथ बाहर घूमने का प्लान भी बनाते हैं और तो और जिस घर में बच्चे हो वे बाहर घूमने के लिए जिद भी करते हैं। यदि आप दिल्ली में रहते हैं और आपके भी बच्चे बाहर घूमने का जिद कर रहे हैं, तो 15 अगस्त के शुभ अवसर पर दिल्ली की कई जगहों का एक्सप्लोर कर सकते हैं।

जी हां, दिल्ली अपने ऐतिहासिक और इतिहास के लिए फेमस है। यहां पर घूमने के लिए कई सारे बेहतरीन जगह है। यदि आप बच्चों के साथ इन जगहों पर घूमने के लिए जाते हैं, तो यकीनन आप निराश नहीं हो पाएंगे। आपके बच्चे भी खुशी से झूम उठेंगे। तो बिना देर किए चलिये जानते हैं दिल्ली के उन जगहों के बारे में जहां बच्चों के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं। साथ ही अपना इंडिपेंडेंस डे को भी खास बना सकते हैं।

बटरफ्लाई पार्क

Independence Day
स्वतंत्रा दिवस पर जाएं बटरफ्लाई पार्क

बात जब इंडिपेंडेंस डे की आती है तो आप अपने पूरे परिवार के साथ बटरफ्लाई पार्क में घूमने जा सकते हैं, क्योंकि इस पार्क में कई तरह की रंग-बिरंगी तितलियां देखने को मिल जाती हैं, जिससे आपका मन प्रसन्न हो जाएगा। इस पार्क की हरियाली और शुद्ध वातावरण आपको अपनी ओर आकर्षित कर लेगा। साथ ही, बच्चे भी खूब मस्ती करेंगे। तो इंडिपेंडेंस डे के दिन बच्चों के साथ बटरफ्लाई पार्क में जाने का जरूर प्लान बना सकते हैं।

म्यूजियम ऑफ इल्यूजन

Independence Day
म्यूजियम ऑफ इल्यूजन

दिल्ली के कनॉट प्लेस में मौजूद जादूई म्यूजियम आपके बच्चों को काफी हैरान कर देगा। जी हां कनॉट प्लेस में मौजूद म्यूजियम ऑफ इल्यूजन दुनिया का म्यूजियम ऑफ इल्यूजन का हिस्सा है। यहां आकर आप और आपके बच्चे कई ऐसी एक्टिविटी देख कर दंग रह जाएंगे। यह किसी जादू से कम नहीं लगेगा। इसलिए 15 अगस्त के दिन म्यूजियम ऑफ इल्यूजन का सैर जरूर करें।

डियर पार्क

Independence Day
डियर पार्क दिल्ली हौज खास

दिल्ली के हौज खास इलाके में स्थित डियर पार्क एक ऐसा पार्क है जहां आप बच्चों के साथ घूमने का प्लानिंग कर सकते हैं। जी हां, यहां आपको कई तरह की चीजें देखने को मिल जाएंगी। जैसे यह पार्क चार भागों में बांटा गया है। रोज गार्डन, डियर पार्क, फाउंटेन और डिस्ट्रिक्ट पार्क, ओल्ड मॉन्यूमेंट और हौज खास आर्ट मार्केट। यदि आप इंडिपेंडेंस डे पर बच्चों के साथ यहां घूमने का प्लान बनाते हैं तो सच में मजा आ जाएगा।

यह भी पढ़ें- Independence Day 2024: तिरंगे व्यंजनों के साथ मनाइये आजादी का जश्न, ये हैं दिल्ली के बेस्ट रेस्टोरेंट

jindal steel jindal logo
5379487