Logo
धार जिले के सरदारपुर में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे युवक द्वारा मारपीट के बाद अपनी प्रेमिका पर केरोसिन डालकर आग लगाने का मामला सामने आया है. युवक व युवती दोनों सरदारपुर में किराए के मकान में रह रहे थे.  इसी बीच दोनों में कहासुनी हुई, इसी के चलते युवक ने युवती से मारपीट की और फिर जिंदा जलाने का प्रयास किया गया.

धार जिले के सरदारपुर में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे युवक द्वारा मारपीट के बाद अपनी प्रेमिका पर केरोसिन डालकर आग लगाने का मामला सामने आया है. युवक व युवती दोनों सरदारपुर में किराए के मकान में रह रहे थे.  इसी बीच दोनों में कहासुनी हुई, इसी के चलते युवक ने युवती से मारपीट की और फिर जिंदा जलाने का प्रयास किया गया. उसे धार के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवती की स्थिति गंभीर बनी हुई है. युवती के पिता जामसिंह ने आरोपी रवि के खिलाफ प्राणघातक हमले की धारा में प्रकरण दर्ज करवाया है. घटना के बाद से आरोपी युवक फरार है. 
 
युवती की चीख सुनकर मकान मालिक पहुंचे
 सरदारपुर के बदनावर रोड पर आरोपी रवि पिता समरिया (23) निवासी भीलखेड़ी और शिवानी पिता निर्भयसिंह (20) परिवार से अलग पिछले दो माह से साथ में रहते थे. दोनों ने धार में भी युवती के नाम पर एक कमरा किराए से ले रखा था. गुरुवार शाम के समय अचानक दोनों के बीच किसी बात पर कहासुनी हो गई. कुछ देर बाद आरोपी रवि घर का दरवाजा बंद करके बाहर चला गया. हालांकि युवती के चिल्लाने की आवाज सुनकर मकान मालिक वीरेंद्र जैन मौके पर पहुंचे व दरवाजा खोलकर युवती को बचाया तथा थाने पर पूरे घटनाक्रम की सूचना भी दी.

युवती की हालत गंभीर, में चल रहा इलाज
गंभीर रूप से झुलसी युवती को एंबुलेंस की मदद से शासकीय अस्पताल भिजवाया गया. कुछ देर बाद ही गांव से युवती के परिजन भी पहुंचे. युवक व युवती एक ही गांव के निवासी हैं। परिजनों की मौजूदगी में पुलिस अधिकारियों ने युवती से चर्चा करने की कोशिश की. किंतु गंभीर स्थिति में होने से युवती ज्यादा कुछ नहीं बता पाई है। युवती को सरदारपुर से धार जिला अस्पताल रैफर किया गया था. यहां पर डॉक्टरों ने पुन: युवती को उपचार दिया। युवती का शरीर 80 से 90 प्रतिशत तक जल चुका था. 

युवक व युवती दोनों साथ में ही किराए के मकान में रहते थे. मारपीट करके आरोपी ने केरोसिन डालकर आग लगा दी थी. मामले में युवती के कथन लिए जा चुके हैं और आरोपी अभी फरार है. पुलिस तलाश कर रही है.
-आशुतोष पटेल, एसडीओपी सरदारपुर

5379487