Logo
पंजाब: बीएसएफ ने रविवार (2 फरवरी) को पंजाब के अमृतसर जिले में विशेष सूचना के आधार पर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान खानवाल गांव के खेतों से पाकिस्तान ड्रोन बरामद किया गया।

पंजाब: भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पंजाब के अमृतसर जिले में एक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया गया है। बीएसएफ (BSF) के जवानों ने रविवार (2 फरवरी) को विशेष सूचना के आधार पर तलाशी अभियान चलाया, जिसके दौरान खानवाल गांव के खेतों से यह ड्रोन बरामद हुआ।

गुरदासपुर में पाकिस्तानी ड्रोन से गिरी हेरोइन, 2 तस्कर गिरफ्तार
इस बीच पंजाब के गुरदासपुर जिले में बीएसएफ ने दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा गिराया गया 550 ग्राम हेरोइन का पैकेट बरामद हुआ। यह घटना शनिवार देर रात चंदूवडाला गांव में हुई, जहां बीएसएफ के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर तलाशी अभियान चलाया।

इस बीच, पंजाब के गुरदासपुर जिले में बीएसएफ ने दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा गिराया गया 550 ग्राम हेरोइन का पैकेट भी बरामद हुआ। यह घटना शनिवार (1 फरवरी) देर रात चंदूवडाला गांव में हुई, जहां बीएसएफ के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर तलाशी अभियान चलाया। पैकेट में मेटल हुक मिला, जिससे पुष्टि हुई कि इसे ड्रोन से गिराया गया था।

पंजाब में बढ़ रही ड्रोन से तस्करी की घटनाएं
हाल के महीनों में पंजाब बॉर्डर पर ड्रोन के जरिए हथियार और नशे की तस्करी की घटनाएं बढ़ी हैं। बीएसएफ और सुरक्षा एजेंसियां लगातार इन संदिग्ध गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं।

jindal steel jindal logo
5379487