Logo
Rajasthan: सिरोही जिले में बुधवार (8 अप्रैल) की शाम को बनास नदी में डूबने से तीन नाबालिगों की मौत हो गई।

Rajasthan: सिरोही जिले में बुधवार (8 अप्रैल) की शाम को बनास नदी में डूबने से तीन नाबालिगों की मौत हो गई। मृतकों में दो सगे भाई के साथ एक चचेरा भाई शामिल है। हादसे के बाद से परिजनों का बुरा हाल है। फिलहाल शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

जानकारी के अनुसार हादसे के दौरान तीनों नाबालिग मानपुर स्थित हवाई पट्टी के पास क्रिकेट खेलने के लिए गए थे। काफी देर तक जब घर नहीं लौटे तो परिजनों ने ढूढ़ना शुरू कर दिया। इसी दौरान नदी किनारे तीन बच्चों के कपड़े मिलने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने खोजबीन शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें: राजस्थान के इन रेलवे स्टेशनों पर मिलेगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं, जल्द शुूरू होने की उम्मीद

3 बच्चों की हुई मौत
मौके पर थानाधिकारी हरचंदराम देवासी भी पहुंचे। इस दौरान काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई। खोजबीन के बाद पता चला कि तीनों बच्चे बनास नदी में नहाने चले गए थे। जिनकी गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। बच्चों की पहचान 14 वर्षीय गला पुत्र भील, 13 वर्षीय कालू पुत्र भाणाराम व 15 साल के चंदू पुत्र राजेन्द्र भील के रूप में हुई।

पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव
पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बाहर निकाला। इस दौरान काफी रात हो गई। जिसके बाद शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। आज गुरुवार को पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया।

5379487