Road Accident: राजस्थान के अलवर में रविवार (22 दिसंबर) को केमिकल से भरा टैंकर पलट गया। केमिकल रोड पर बिखर गया। गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से बाल-बाल टल गया। सोमवार (23 दिसंबर) को टैंकर को दिल्ली-मुंबई सुपर एक्सप्रेस-वे से हटाया गया। इधर, दौसा में जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में कार सवार 2 लोगों की मौत हो गई। दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।
दौसा: तेज रफ्तार कार हाईवे पर पलटी, दो की मौत
दौसा के जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर सिकंदरा-गिरधरपुरा पत्थर मंडी के पास 22 दिसंबर की देर रात कार पलट गई। हादसे में कार सवार 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। सिकंदरा थाना पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां से घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। मृतकों के शव मॉर्च्युरी में रखवाए गए हैं। पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी हैं। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हुई है।
इसे भी पढ़ें: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले की गाड़ी का एक्सीडेंट: 7 पुलिसकर्मी घायल
अलवर: जयपुर से दिल्ली जा रहा टैंकर पलटा
जयपुर से दिल्ली जा जा रहा केमिकल से भरा टैंकर अलवर में पलट गया। केमिकल रोड पर बिखर गया। गनीमत रही कि बड़ा हादसा होते-होते बच गया। पुलिस और हाईवे की टीम ने रात करीब 11 बजे तक मशक्कत की। सोमवार को टैंकर को हटाया गया। पुलिस का कहना है कि केमिकल ज्वलनशील था। एक भी चिंगारी पहुंच जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। रात 11 बजे टैंकर को साइड में किया गया। सोमवार सुबह टैंकर को पूरी तरह से हटाया गया।