Logo
Varsha Jakha Under-19 cricket team: बाड़मेर जिले की बेटी वर्षा जाखड़ अब राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। उनका चयन अंडर-19 की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए हुआ। आगामी सीजन में होने वाले अंडर-19 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ही वर्षा को मौका मिल सकता है।

Varsha Jakha Under-19 cricket team: बाड़मेर के गली-मोहल्लों से निकलकर राजस्थान की बेटी वर्षा जाखड़ अब राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का परचम लहराने जा रही हैं। जल्द ही वह अंडर-19 क्रिकेट टीम में भारत का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगी। भारतीय क्रिकेट टीम में वर्षा के चयन से परिवार में खुशी का महौल है। बधाई देने वालों का भी तांता लगा है। 

बचपन से होनहार है बेटी 
वर्षा जाखड़ बाड़मेर के जिले के बातयु (बालोतरा) खोथो की ढाणी की रहने वाली हैं। उनके पिता बाबूलाल जाखड़ किसान हैं। उन्होंने बताया कि बेटी बचपन से ही होनहार है। खेलों के प्रति उसकी रुचि और समर्पण भाव को देखते हुए प्रेक्टिस के लिए भेजना शुरू किया। जिला और तहसील स्तर पर तो उसका प्रदर्शन हमेशा ही बेहतर रहा है। खुशी की बात है कि बेटी अब देश के लिए खेलेगी। उसके प्रदर्शन पर बाड़मेर ही नहीं पूरा देश गर्व करेगा। 

Varsha Jakhar with Handball Team
हैंडबाल टीम के साथ वर्षा जाखड़। 

हैंडबॉल की भी अच्छी प्लेयर वर्षा
वर्षा जाखड़ क्रिकेट के साथ हैंडबॉल की भी अच्छी प्लेयर  हैं। गत वर्ष अल्माटी (कजाकिस्तान) में 7 से 14 मार्च तक हुई 16वीं जूनियर एशियन विमन हैंडबॉल चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर मेडल जीते थे। इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा आयोजित राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेलों में भी उन्होंने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।  

 

5379487