Rajasthan News: भीलवाड़ा का एक वीडियो शुक्रवार सुबह से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक सड़क पर बैठकर दाढ़ी नोचके दिखाई दे रहा है। जानकारी के मुताबिक पुलिस द्वारा बदमाश को सड़क पर बैठाकर जबरदस्ती खुद की दाढ़ी नोचने के लिए मजबूर किया गया। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद SHO को लाइन हाजिर और ASI-कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया।
यह मामला भीलवाड़ा के प्रतापनगर थाना इलाके का है। जहां प्रताप नगर पुलिस ने 8 मई को मारपीट के एक आरोपी सुरेश गुर्जर (35) को गिरफ्तार किया। लेकिन थाने ले जाने से पहले पुलिसकर्मी आरोपी युवक को दूसरी जगह पर ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी। इस दौरान आरोपी युवक खुद की दाढ़ी नोचते नजर आ रहा है।
पुलिसकर्मी ने ही वीडियो बनाकर किया वायरल
आरोपी युवक सुरेश ने प्रतापनगर थाना इंचार्ज सुगन सिंह पर आरोप लगाया है कि उन्होंने ही दाढ़ी के बाल नोचने को कहा। इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद हर जगह पर पुलिस के खिलाफ नकारात्मक कमेंट्स किए जा रहे हैं।
राजस्थान में भीलवाड़ा पुलिस ने 8 मई को मारपीट के आरोप में सुरेश गुर्जर को पकड़कर खुद की दाढ़ी नोंचने के लिए मजबूर किया। इतना ही नहीं वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। पुलिस की इस कार्रवाई पर आप क्या कहेंगे।#rajasthanpolice #bhilwarapolice #viralvideo pic.twitter.com/p2OcUiEHsE
— sudhir singh (@Sudhirsingh077) May 11, 2024
थाना प्रभारी को किया लाइन हाजिर
हालांकि इस घटना की वीडियो सामने आने के बाद भीलवाड़ा एसपी राजन दुष्यंत ने प्रतापनगर थाना प्रभारी सुगन सिंह को लाइन हाजिर करने का आदेश दिया है। वहीं ASI महेंद्र खोजी और कॉन्स्टेबल बनवारी लाल को सस्पेंड कर दिया है। एसपी ने कहा- मेरी जानकारी में वीडियो आने के बाद तत्काल एक्शन लिया गया है। फिलहाल इसकी जांच डीएसपी को सौंपकर कराई जा रही है।
आपसी झगड़े को राजनीतिक रंग दिया जा रहा- विधायक
इस मामले में विधायक उदयलाल भड़ाना ने कहा कि सुरेश को जिस जगह प्रताड़ित किया गया वह किसी थाने की लोकेशन नहीं है। सुरेश के साथ रास्ते में मारपीट की गई है। पुलिस द्वारा आपसी झगड़े को राजनीतिक रंग दिया जा रहा है, जो गलत है। रीको एरिया में मजदूरों का आपस में झगड़ा होने की जानकारी मिली थी, जिसमें यह भी बताया जा रहा है कि सुरेश गुर्जर मौके पर मौजूद नहीं था।