Bypass: राजस्थान के भरतपुर में 7 करोड़ रुपए की लागत से बायपास का निर्माण कराया जाएगा। बायपास बनने के बाद स्थानीय लोगों को जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा। इसकी जानकारी राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने नगर पालिका द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान दी।
दरअसल, नगर पालिका की ओर से आयोजित श्रीराम रथ यात्रा मेला का आयोजन कराया गया था। जिसमें सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक और गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म पहुंचे थे। इस दौरान राज्यमंत्री ने कहा कि मेलों से भारतीय संस्कृति को बढ़ावा मिलता है। नगर विधानसभा में डबल इंजन की सरकार ने बहुत अच्छे कार्य किए हैं।
ये भी पढ़ें: राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन, जहां तपती गर्मी में शिमला जैसी ठंडक; आध्यात्म के लिए भी प्रसिद्ध
7 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा बायपास
नगर पालिका के अंतर्गत जिला चिकित्सालय का निर्माण कार्य शुरू हो गया है, 5 करोड रुपए ड्रेनेज सिस्टम के लिए भी मंजूर करा दिए गए हैं। अब यहां पर 7 करोड रुपए की लागत से बायपास रोड तैयार किया जाएगा। जिसकी वजह से यात्रियों का आवागवन आसान होगा।
किसानों के लिए हार्वेस्टर और ट्रैक्टर की व्यवस्था
भजनलाल सरकार ने क्षेत्र की रूपा रेल नदी को ईआरसीपी योजना में जोड़ने का कार्य किया है। जिसकी वजह से बहुत जल्द सीकरी के बांध में चंबल का पानी पहुंचाया जाएगा। वहीं सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक ने किसानों को लेकर कहा कि नगर में पांच हार्वेस्टर जिसमें एक की कीमत 30 लख रुपए है, समितियां को उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही 10 ट्रैक्टर देने की घोषणा की।