Rajasthan: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को फोन के माध्यम से जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी मिलते ही पुलिस और खुफिया एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गईं और जेल परिसर में सघन तलाशी अभियान शुरू किया। फिलहाल जेल से एक कैदी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सीएम भजनलाल को बीकानेर सेंट्रल जेल से शुक्रवार की सुबह पुलिस कंट्रोल रूम में फोन पर धमकी दी गई थी। पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए कार्रवाई की है। जिसमें जेल में बंद एक कैदी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान बीकानेर सेंट्रल जेल में बंद आदिल के रूप में हुई। आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है। आरोपी आदिल पहले पाली जेल में बंद था, जिसे हाल ही में पाली जेल से बीकानेर सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया था।
ये भी पढ़ें: किसानों को बिना ब्याज के मिलेगा लोन, जानें पूरी प्रक्रिया
मानसिक हालत ठीक नहीं
जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल ने बताया कि जेल में बंद कैदी आदिल की मानसिक हालत ठीक नहीं है। इससे पहले वह अपनी नसें काटने की कोशिश कर चुका है। फिलहाल आरोपी आदिल को पुलिस गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
पहले भी मिल चुकी धमकी
हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब सीएम भजनलाल को धमकी मिली हो। इससे पहले भी उन्हें 2 बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। इसके अलावा 27 मार्च को डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को भी जान से मारने की धमकी मिली थी।