Logo
Rajasthan: राजस्थान में नए साल के पहले ही दिन कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर सस्ता हो गया है। इस बार तेल-गैस कंपनियों ने राजस्थान में 14.50 रुपए की कटौती की है।

Rajasthan: राजस्थान में नए साल के पहले ही दिन कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर सस्ता हो गया है। इस बार तेल-गैस कंपनियों ने राजस्थान में 14.50 रुपए की कटौती की है। जिसके बाद से 19 किलोग्राम का सिलेंडर अब 1831.50 रुपए में मिलेगा। कंपनियों ने केवल कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में ही बदलाव किया है। घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है।

1831.50 में मिलेगा 19KG का कॉमर्शियल गैस सिलेंडर
राजस्थान एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष दीपक गहलोत ने बताया कि तेल-गैस कंपनियों ने रिव्यू कर कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की रेट लिस्ट जारी की है। जिसमें 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर पर 14.50 रुपए की कटौती की है। जिसके बाद अब नई दर 1831.50 हो गई है।

ये भी पढ़ें: नए साल में घर का सपना देखने वालों पर भार, JDA ने आवासीय योजनाओं में दोगुना किया आवेदन शुल्क

घरेलू गैस की कीमतों पर कोई बदलाव नहीं
बता दें, इससे पहले कई बार तेल-गैस कंपनियों ने अपनी कीमत में बदलाव किया है। पिछले महीने दिसंबर में ही 16.50 रुपए दाम बढ़ाए थे। वहीं नवंबर में भी 62 रुपए की बढ़ोतरी की थी। जबकि घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। राजस्थान में घरेलू उपयोग का सिलेंडर की कीमत वर्तमान में 806.50 रुपए है। वहीं बीपीएल और उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 450 रुपए में सिलेंडर दिया जा रहा है।

5379487