Lok Sabha election 2024 : लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस विशेष रणनीति पर काम कर रही है। पार्टी के सीनियर नेता और राजस्थान के उप मुख्यमंत्री रहे CWC मेम्बर सचिन पायलट ने मीडिया से बात करते हुए कई अहम खुलासे किए हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी युवा नेतृत्व को आगे बढ़ा रही है। लोकसभा चुनाव में भी युवा प्रत्याशी उतारे जाएंगे।
कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC)सचिन सपायलट ने दावा किया बीजेपी के पास मुद्दे नहीं है। लोकसभा चुनाव विपक्षी गठबंधन INDIA ही जीतेगा। उन्होंने बताया कि चुनाव के लिए कुछ महीने ही बचे हैं। कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके लिए विशेष प्लान तैयार किया जा रहा है।
#WATCH रायपुर: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "राजनीति और धर्म को अलग-अलग रखना चाहिए। अगर धर्म के आड़ में राजनीति हो रही है तो उसे कोई स्वीकार नहीं करेगा। हम जनता के मुद्दों, विकास, शिक्षा, रोजगार पर चर्चा करना चाहते हैं लेकिन भाजपा इसपर चर्चा के लिए तैयार नहीं है। भावनात्मक… pic.twitter.com/HZBSrPDnoP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 11, 2024