Rajasthan News: बारिश ने इस कदर अपना कहर बरपाया कि जयपुर के वीकेआई में एक घर के बने बेसमेंट में डूबने से एक मासूम सहित तीन लोगों की मौत हो गई है। बुधवार की रात मकान की दीवार ढहने से करीब 25 लोग घरों में फंस गए थे। जिसकी सूचना पाकर लोगों ने तुरंत बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन इस दौरान एक मासूम सहित तीन लोग बेसमेंट में भरे पानी में डूब गए। जिनकी मौत हो गई। सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंचकर करीब पांच घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद तीनों शवों को बाहर निकाल लिया है।
यह घटना जयपुर के विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया की है। बेसमेंट में तीन लोगों की डूबने से हुई मौत के बाद प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने अवैध निर्माण को हादसे का प्रमुख कारण मान रहे हैं। मृतकों की पहचान कमल (23), पूजा (19) व पूर्वी (6) के रूप में हुई है। सभी बिहार के आरा जिले के रहने वाले हैं।
मृतकों को सहायता राशि देने का ऐलान
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सभी मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए रुपए देने का ऐलान किया है। 4-4 लाख रू आपदा राहत से एंव 1-1 लाख रूपये मुख्यमंत्री सहायता कोष से देने की मंजूरी दी है। साथ ही किसी प्रकार की लापरवाही ना हो, इसके लिए आपदा प्रबंधन को भी तत्पर रहने के निर्देश दिए हैं।
9 जिलों में बारिश का अलर्ट
जयपुर में शहर के कई हिस्सों में करीब दो-तीन फीट तक पानी भरा है। कई कॉलोनियां डूब गईं हैं और बाजारों का भी हाल-बेहाल है। इतना ही नहीं जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल में भी पानी भर गया है। मौसम विभाग ने गुरुवार को 9 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
दो मकानों के बीच बनी दीवार गिरने से हुआ हादसा
स्थानीय पार्षद सुमित मिश्रा के अनुसार बुधवार की रात बारिश के की वजह से खाली प्लॉट का पानी प्लॉट नंबर 94 और 95 में भर गया। जिसकी वजह से दो मकानों के बीच बनी दीवार ढह गई। इस हादसे में घर में मौजूद 20 से 25 लोग फंस गए। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। मौत के बाद सिविल डिफेंस की टीम को रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। शव को निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल में रखवाया गया है।