Rajasthan: राजस्थान के खैरथल-तिजारा में एक नाबालिग बच्ची को कुत्तों ने नोच-नोचकर खाया, जिसमें उसकी मौत हो गई। जिसने भी इस घटना को देखा उसके होश उड़ गए। क्योंकि कुत्तों ने बच्ची के सिर और पैर को खा गए। आंते बाहर आ गईं। शरीर पर करीब 40 से 50 घाब थे।
जानकारी के अनुसार बच्ची अपने दोस्तों के साथ घर से दूर खेत के पास बने कुंए के पास गई थी। वहां से घर की ओर लौटने लगी तभी कुछ कुत्तों ने सभी को घरकर हमला कर दिया। इस दौरान सभी लड़कियां भागने लगी लेकिन इकराना (7) पर कुत्तों ने हमला कर दिया।
ये भी पढ़ें: बोरवेल से निकला इतना पानी.... कि देखते-देखते समा गया ट्रक, देखें वीडियो
5-6 कुत्तों ने किया हमला
कुत्तों ने नोचते हुए बच्ची को सरसो के खेत में लेकर चले गए। हमले का यहीं से अंदाजा लगाया जा सकता है कि खेत में सरसो की पूरी फसल टूट गई। इस दौरान पड़ोस के खेत में काम कर रहे लोगों ने दौड़कर देखा तो कुत्ते बच्ची पर हमला कर नोच रहे थे। उन्होंने कुत्तों को मारकर भगाया और बच्ची को लेकर सैटेलाइट हॉस्पिटल खैरथल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दौरान भी कुत्तों ने कुछ दूरी तक पीछा किया।
ये भी पढ़ें: नए साल में घर का सपना देखने वालों पर भार, JDA ने आवासीय योजनाओं में दोगुना किया आवेदन शुल्क
परिजन देखकर दंग रह गए
घटना के बाद जब परिजन मौके पर पहुंचे तो देखकर दंग रह गए। क्योंकि मौके पर बच्ची के सिर के बाल चमड़ी के साथ मिले। कुत्तों ने ऐसा नोचा कि आंते बाहर आ गई। वहां की मिट्टी खून से सनी मिली। जानकारी के अनुसार इससे पहले भी कुत्ते कई बार ग्रामीणों पर हमला कर चुके हैं।
शरीर पर करीब 50 घाव
सेटेलाइट हॉस्पिटल के पीएमओ डॉ. नितीश शर्मा ने बताया कि बच्ची के चेहरे, सिर और गर्दन समेत पूरे शरीर पर लगभग 50 घाव थे। पेट में भी 10 से 12 जगह जख्म के निशान थे। आंतें बाहर आ गई थीं। वहीं पैरों में भी 15 से 20 घाव थे।