Logo
Rajasthan News: राजस्थान में 8वीं बार कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव किया गया है। 31 अक्टूबर को 62 रुपए कीमत बढ़ाई गई है।

Rajasthan News: राजस्थान में एक बार फिर से कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों पर बदलाव किया गया है। हालांकि घरेलू गैस के सिलेंडर की दरों पर कोई बदलाव नहीं किया गया है। राजस्थान में साल 2024 में 8वीं बार कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत बढ़ाई गई है।

राजस्थान में गुरुवार, 31 अक्टूबर को दीपावली के दिन तेल-गैस की कंपनियों ने एलपीजी की कीमतों का रिव्यू किया। इस दौरान कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 62 रुपए बढ़ाई गई। जिसके बाद अब कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1829.50 रुपए हो गई है।

ये भी पढ़ें: राजस्थान वालों के लिए खुशखबरी: अहमदाबाद, वाराणसी और अमृतसर की सीधी फ्लाइट्स 15 नवंबर से शुरू

62 रुपए बढ़ी कीमत
राजस्थान एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष दीपक गहलोत ने बताया कि तेल-गैस कंपनियों ने कीमत का रिव्यू कर 62 रुपए कीमत बढ़ाई हैं। 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की लिस्ट जारी कर 1829.50 दर तय की गई है। इससे पहले कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1767.50 रुपए रखी गई थी।

8वीं बार कीमत में बदलाव
कंपनियों ने साल 2024 में लगातार 8वीं बार कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में बदलाव किया है। हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं है। वह अपने पुराने दर 806.50 रुपए में ही मिलेगा। 

mp Ad jindal steel jindal logo hbm ad
5379487