Rajasthan: राजस्थान के जोधपुर जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम की अंतरिम जमानत पर सोमवार, 7 अप्रैल को सुनवाई होगी। आसाराम नाबालिग से यौन शोषण के आरोप में सजा काट रहा है। जिसको लेकर जोधपुर में हाई कोर्ट की मुख्य पीठ पर सुनवाई होगी। इस मामले में सुनवाई दोपहर 2 बजे होगी।
यौन शोषण के आरोपी आसाराम की अंतरिम जमानत बढ़ाने को लेकर न्यायाधीश दिनेश मेहता और विनीत कुमार की खंडपीठ में सुनवाई की जाएगी। आसाराम के खिलाफ पीड़िता की ओर से एडवोकेट पीसी सोलंकी पैरवी कर रहे हैं। उन्होंने कोर्ट को बताया कि पूर्व में दी गई अंतरिम जमानत में आसाराम प्रवचन और सत्संग कर रहा था।
ये भी पढ़ें: राजस्थान में 9 फ्लाईओवर की मंजूरी, ट्रैफिक दबाव होगा कम; समय भी बचेगी
जमानत के दौरान कोर्ट की शर्त उल्लंघन का आरोप
जबकि कोर्ट ने कई शर्तों के आधार पर जमानत दिया था। जिसमें कहा कि वह बाहर जाकर अपने साधकों से नहीं मिलेगा और सत्संग प्रवचन नहीं करेगा। लेकिन इस दौरान आसाराम ने शर्त का उल्लंघन किया। वहीं इसके जवाब में आसाराम के वकील ने कहा कि कोई उल्लंघन नहीं किया गया है।
निजी हास्पिटल में भर्ती है आसाराम
अंतरिम जमानत की अवधि खत्म होने के बाद 1 अप्रैल को आसाराम को एक बार फिर से जोधपुर सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया लेकिन कुछ ही देर बाद रात करीब 11:30 बजे बीमारी का हवाला देते हुए पाली रोड स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल (आरोग्यम) में शिफ्ट किया गया।