Logo
मौसम केन्द्र जयपुर ने सोमवार को कई जिलों में हीट वेव चलने का येलो अलर्ट जारी किया है। जिसमें बाड़मेर-जैसलमेर जिला शामिल है।

Mausam: राजस्थान में भीषण गर्मी लोगों को काफी परेशान कर रही है। शनिवार को कई जिलों में बारिश और ओले गिरे फिर भी इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग ने तो हीट वेव चलने की चेतावनी जारी कर दी। वहीं बाड़मेर और जैसलमेर का पारा 45 के पार पहुंचने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।

कैसा रहेगा कल का मौसम
मौसम केन्द्र जयपुर ने सोमवार को कई जिलों में हीट वेव चलने का येलो अलर्ट जारी किया है। जिसमें बाड़मेर-जैसलमेर जिला शामिल है। वहीं 16 अप्रैल को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। रविवार को भी जैसलमेर में कड़ी धूप लोगों को काफी परेशान की। सोमवार से और अधिक गर्मी बढ़ने की संभावना है। आने वाले कई दिनों तक हीटवेव का असर देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें: राजस्थान के 2 रेलवे स्टेशनों की कायाकल्प बदली, जल्द शुरू होने की उम्मीद

जैसलमेर में सबसे ज्यादा गर्मी
बता दें, जैसलमेर में कुछ दिनों पहले तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच गया था। लेकिन इसी बीच वेस्टर्न डिस्टर्बेंस प्रदेश में सक्रिय हो गया। जिसकी वजह से यहां का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक आ गया था। लेकिन अब फिर से जैसलमेर-बाड़मेर में भीषण गर्मी का प्रभाव देखने को मिल रहा है।

इन जिलों का बिगड़ा मौसम
शनिवार की रात राजधानी जयपुर समेत दौसा, सवाई माधोपुर, चित्तौड़गढ़, सीकर, अलवर, भरतपुर और जोधपुर जिले में आंधी, बिजली चमकने के साथ ही हल्की बारिश हुई। इस दौरान जयपुर में कई जगहों पर तूफानी बारिश भी देखने को मिली। इस दौरान जयपुर में न्यूनतम तापमान 21.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

5379487