Logo
Rajasthan News: उदयपुर -आबू रोड नेशनल हाईवे (58E) पर सोमवार की देर शाम एक बाइक और जीप में टक्कर होने से 3 दोस्तों की मौत हो गई। वहीं जीप में सवार 6 लोग झुलस गए।

Rajasthan News: उदयपुर -आबू रोड नेशनल हाईवे (58E) पर सोमवार की देर शाम एक बाइक और जीप में टक्कर होने से 3 दोस्तों की मौत हो गई। वहीं जीप में सवार 6 लोग झुलस गए। जिन्हें इलाज के लिए उदयपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

यह मामला उदयपुर के फलासिया इलाके का है। जीप और बाइक के बीच टक्कर इतनी भीषण हुई कि बाइक सवार तीनों युवक उछलकर 15 फीट दूर गिरे थे। इस दौरान बाइक की पेट्रोल टंकी फट गई औऱ दोनों गाड़ियों में आग लग गई। जिसके कारण जीप में सवार लोग भी झुलस गए।

तेज रफ्तार बाइक और जीप में भिड़ंत 
जानकारी के मुताबिक फलासिया थाना इलाके के गरनवास गांव से आमोड़ गांव में बारात आई थी। सोमवार की शाम करीब साढ़े सात बजे बारातियों को लेकर एक जीप जैसे ही तुंदर से उदयपुर-आबू रोड नेशनल हाईवे पर पहुंची। इसी दौरान तुंदर मोड़ पर फलासिया की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक और जीप में भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक सवार तीन युवक सुनील, राहुल और दीपक की मौके पर ही मौत हो गई।

घायलों का चल रहा इलाज
इस दौरान कुछ ही देर में आग भड़ककर जीप और बाइम में लग गई। जिसमें जीप सवार 6 लोग झुलस गए। वहीं जीप में बैठी एक महिला निरमा की साड़ी फंस गई और वह लपटों में घिर गई। इस घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी। पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस से झाड़ोल हॉस्पिटल भेजा। 

बाइक पर तीन दोस्त थे सवार
फलासिया थानाधिकारी सीताराम ने बताया कि हादसा सोमवार की देर शाम हुआ। बारात जा रही जीप और बाइक में  हाईवे-58E स्थित तुंदर मोड़ पर जोरदार भिड़ंत हो गई। बाइक पर तीन युवक सवार थे। तीनों दोस्त थे। जिसमें तीनों की मौत हो गई। युवकों में किसी ने हेलमेट नहीं लगाया था।

बाइक सवार तीन दोस्तों की हुई मौत
पुलिस के मुताबिक हादसे में बाइक सवार तुंदर निवासी सुनील (20) पुत्र हकाराम, राहुल (17) पुत्र चंपालाल और दीपक (18) पुत्र होजीलाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि जीप सवार एक महिला निरमा पुत्री शिवलाल (गरनवास) और रतनलाल पुत्र शंकर लाल (मादड़ी) गंभीर रूप से झुलस गए हैं। जिसका उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

5379487