Logo
Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम विभाग ने मंगलवार को 22 जिलों में बारिश की संभावना जताई है। साथ ही 5 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम विभाग ने मंगलवार को 22 जिलों में बारिश की संभावना जताई है। साथ ही 5 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। बारिश की वजह से प्रदेश के कई इलाकों में पानी भर गया, जिसकी वजह से आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सोमवार को राजधानी जयपुर में सबसे ज्यादा बारिश हुई।

सोमवार को राजधानी जयपुर और सवाई माधोपुर जिले में करीब 4 इंच तक बरसात हुई। जिसकी वजह से सड़क पानी में तब्दील हो गई। मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों तक कम बारिश के आसार जताए हैं। जयपुर में सोमवार को बारिश की वजह से कई जगहों पर पानी भर गया। वहीं सवाई माधोपुर में भी तेज बारिश की वजह से वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई। 

10 से 12 जुलाई बारिश का अलर्ट नहीं
मौसम विभाग के जैसलमेर, जोधपुर और नागौर के जिलों में भी अच्छी बारिश हुई। मंगलवार को मौसम विभाग ने सिरोही, पाली, उदयपुर, बांसवााड़ा और डूंगरपुर के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। जबकि जालोर, जोधपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा, बाड़मेर, जैसलमेर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, झालावाड़, जयपुर, दौसा, कोटा, बूंदी, अलवर, सीकर, झुंझुनूं और अजमेर में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। हालांकि 10 से 12 जुलाई तक राजस्थान में बारिश का अलर्ट नहीं रहेगा।

पिछले 24 घंटे के दौरान कहां कितनी हुई बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बारिश जयपुर के कालवाड़ एरिया में 93 एमएम दर्ज हुई। वहीं जमवारामगढ़ में 58 एमएम और रामगढ़ में 38 एमएम दर्ज की गई। सवाई माधोपुर के खंडार में 40 एमएम, मलारना डूंगर में 83 एमएम, चौथ के बरवाड़ा में 62 एमएम बारिश हुई। वहीं नागौर के कुचामन में 54MM, बाड़मेर के सिंधड़ी में 51, मकराना में 22 और बीकानेर के नोखा में 28MM बारिश दर्ज हुई। सोमवार को बारिश के चलते इन शहरों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ।

5379487