Narayan Aushadhi: नारायण औषधि संस्था ने हाल ही जयपुर में अपनी पहली वर्षगांठ धूमधाम के साथ सेलिब्रेट की। इस अवसर पर आयुर्वेदिक औषधि 'हीरक रसायन' का अनावरण किया गया। इस दौरान समारोह में शामिल हुए डॉक्टर, चिकित्सा विशेषज्ञ, मेडिकल प्रैक्टिशनर का सम्मान किया गया। वार्षिक उत्सव कार्यक्रम संगीतमय सुंदरकांड और हवन-पूजन के साथ प्रारंभ हुआ। इस दौरान 1000 से अधिक डॉक्टर, चिकित्सा विशेषज्ञ शामिल हुए।
अनिल सिंह का संदेश
वार्षिक उत्सव के खाश मौके पर कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल सिंह ने लोगों को आने वाले मिशन के लिए आयुर्वेद का योगदान बताया। उत्कृष्ट तरीके से उत्तम गुणवत्ता वाली औषधियों के निर्माण के लिए लोगों को प्रेरित किया।
अच्छी क्वालिटी की हैं औषधियां
समारोह में आदित्य आयुर्वेदिक कुशलगढ़, बांसवाड़ा के डॉक्टर मधुसूदन शर्मा ने अपने विचार प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा, "नारायण की सभी औषधियां अच्छी क्वालिटी की हैं और लोगों को बहुत अच्छे तरीके से राहत प्रदान कर रही हैं। नारायण औषधि आयुर्वेद जगत के लिए एक उच्च मानक स्तर साबित हो रहा है।
ड्राइवर बना मार्केटिंग हेड
राजस्थान के सेल्स और मार्केटिंग हेड भैरो सिंह गुर्जर ने प्रेरणादायक कहानी साझा की। उन्होंने कहा, "मैं कंपनी में ड्राइवर बनने के लिए आया था। काफी समय ड्राइवर का काम करने के बाद मुझे सेल्स और मार्केटिंग का काम करने का अवसर हमारे डायरेक्टर सर के माध्यम से मिला। आज मैं राजस्थान टीम को हेड कर रहा हूं और लगातार 5 महीने से चैंपियन भी हूं। अनिल सिंह एक बहुत अच्छे लीडर हैं। हर समय हम सभी को प्रोत्साहित करते हैं और प्रतिभा की परख रखते हैं।"
जीवन शक्ति बढ़ाने में सहायक हीरक रसायन
हीरक रसायन एक पारंपरिक आयुर्वेदिक औषधि है। इसे समग्र स्वास्थ्य को संवर्धित करने के लिए बनाया गया है। यह प्राचीन ग्रंथों के ज्ञान पर आधारित है। हीरक रसायन अवलेह प्राचीन आयुर्वेदिक औषधि है। यह समग्र स्वास्थ्य और जीवन शक्ति को बढ़ाने में सहायक है।