Rajasthan Road Accident: चूरू में सड़क हादसे के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। सोमवार की देर रात कार और ट्रोले में भीषण भिड़ंत हो गई। जिसमें 3 भाइयों की मौत हो गई। सभी मृतक रतनगढ़ में सगाई समारोह में शामिल होकर वापस घर जा रहे थे। यह हादसा रतनगढ़ थाना इलाके में मेगा हाईवे पर लधासर गांव के पास हुआ।
रतनगढ़ थाने के हेड कॉन्स्टेबल सुखबीर सिंह ने बताया कि हाईवे पर लधासर गांव के पास कार और ट्रोले के एक्सीडेंट की सूचना मिली थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे तो देखा कि हादसा इतना भीषण था कि तीन लोगों की जान चली गई। मृतकों की पहचान रतनगढ़ नगरपालिका के लेखाधिकारी अरुण सोनी (50), बुआ के बेटे डिम्पल सोनी (35) निवासी श्रीगंगानगर और चाचा के बेटे पंकज सोनी (32) सरदारशहर के रूप में हुई।
ये भी पढ़ें: चूरू में एसयूवी और बाइक की जोरदार भिड़ंत, 2 नाबालिग बच्चों समेत पिता की मौत; 1 की हालत गंभीर
कार में फंसा शव
हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। शव कार में फंस गया। कार से शव को निकालने के लिए वाहन को काटना पड़ा। काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया। इस दौरान हाईवे पर काफी लंबा जाम भी लग गया लेकिन शव निकालने के बाद जाम को खुलवाया गया। क्रेन की मदद से एक्सीडेंट हुई गाड़ी को भी सड़क से हटाकर किनारे किया गया।
3 दिन पहले भी हुआ था हादसा
पुलिस अधिकारियों के अनुसार हादसे में केस दर्ज होने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इसके बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। परिजनों को सूचना दे दी गई है। बता दें, 2 दिन पहले भी चूरू में एक कार और बाइक की भिड़ंत में 3 लोगों की मौत हो गई थी।