Logo
Rajasthan Ka Mausam: मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान के जयपुर, सीकर, झुंझुनूं और पश्चिमी राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर समेत कई स्थानों में हल्की बारिश दर्ज की गई।

Rajasthan Ka Mausam: राजस्थान के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में अब गर्मी का भरपूर असर दिखने लगा है। यहां सुबह से ही तेज धूप देखने को मिलती है लेकिन आज गुरुवार (20 फरवरी) को कई जिलों में बादल गरजने के साथ ही हल्की बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने शुक्रवार (21 फरवरी) के मौसम को लेकर भविष्यवाणी की है। यहां जानें 21 फरवरी को कैसा रहेगा मौसम का हाल?

मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान के जयपुर, सीकर, झुंझुनूं और पश्चिमी राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर समेत कई स्थानों में हल्की बारिश दर्ज की गई। हालांकि यहां बारिश के बाद ज्यादातर इलाकों में धूप देखी गई। इस दौरान प्रदेश का जालौर जिला सबसे अधिक गर्म रहा। यहां का अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान अलवर में 12.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं प्रदेश के अधिकांश भागों में हवा की आद्रता औसत मात्रा 50 से 100 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई।

ये भी पढ़ें: जेडीए की गोविंद विहार आवासीय योजना की निकली लॉटरी, 202 आवेदकों की चमकी किस्मत; यहां देखें पूरी प्रक्रिया

फसलों के लिए फायदेमंद
प्रदेश में ज्यादातर इलाकों में इन दिनों, दिन में कड़ी धूप देखने को मिलती है लेकिन रात के समय हल्की ठंड रहती है। जिसकी वजह से लोगों को गर्मी से जूझना नहीं पड़ता है। कुछ इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई। यह बारिश गेहूं और सरसों की फसल के लिए फायदेमंद होगी।

मौसम शुष्क रहने की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार (21 फरवरी) को मौसम शुष्क रहने की संभावना है। वहीं आने वाले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा। साथ ही राजधानी जयपुर में भी मौसम सामान्य रहेगा। यानी कि प्रदेश का मौसम लगभग शुष्क बना रहेगा। 

पिछले 24 घंटे का तापमान
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे के तापमान की अगर बात की जाए तो जयपुर का तापमान 28.5 डिग्री, अजमेर 29, बाड़मेर 33.8, भीलवाड़ा 30.5, चित्तौड़गढ़ 32.7,  जैसलमेर 30.1, धौलपुर 31.2, डूंगरपुर 32.8 और जालौर में 34.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। जिसमें जालौर का तापमान सबसे अधिक रहा।

jindal steel jindal logo
5379487