Logo
Rajasthan Mausam: राजस्थान में 26 जनवरी को मौसम कैसा रहेगा। इसको लेकर मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है। यहां जानें पूर्वानुमान।

Rajasthan Mausam: राजस्थान में 26 जनवरी को मौसम कैसा रहेगा। इसको लेकर मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है। 25 जनवरी को प्रदेश का मौसम शुष्क रहा लेकिन 26 जनवरी को मौसम कैसा रहने वाला है यहां जानें पूर्वानुमान।

मौसम विभाग के अनुसार रविवार, 26 जनवरी को मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इसको लेकर पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के इलाकों में कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है। जबकि 25 जनवरी को पूर्वी राजस्थान के चित्तौड़गढ़, झुंझुनूं, सीकर, टोंक और पश्चिमी राजस्थान के चूरू, नागौर और हनुमानगढ़ इलाकों में शीतलहर का प्रभाव देखने को मिला।

ये भी पढ़ें: फ्री गेहूं के लिए 26 जनवरी से रजिस्ट्रेशन चालू, 10 लाख लोगों का जुड़ेगा नाम; जानें प्रोसेस

पिछले 24 घंटे का तापमान
पिछले 24 घंटे के अगर मौसम की बात की जाए तो प्रदेश में अधिकतम तापमान पाली में 26.08 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान नागौर में 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं प्रदेश के अधिकांश राज्यों में हवा की आद्रता औसत मात्रा 40 से 100 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई।

एक सप्ताह तक कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के इलाकों में 26 जनवरी, 27 जनवरी, 28 जनवरी, 29 जनवरी, 30 जनवरी और 31 जनवरी जनवरी तक आसमान साफ रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने बारिश, ठंड, ओला व शीतलहर को लेकर कोई चेतावनी नहीं जाहिर की है। 

5379487