IPL 2025: जयपुर में स्टूडेंट 7 अप्रैल से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच के टिकट 500 रुपए में खरीद पाएंगे। आम लोगों के लिए भी 13 अप्रैल के मैच के टिकट की बिक्री शुरू कर दी जाएगी। 5 अप्रैल को ऑफलाइन टिकट की बिक्री शुरू की गई थी लेकिन टेक्निकल वजह से टिकट बिक्री नहीं पाई। जिसकी डेट बढ़ाकर अब 7 अप्रैल कर दिया गया है।
टिकट खरीदने के लिए बड़ी संख्या में युवा सवाई मानसिंह स्टेडियम पहुंच गए थे। लेकिन वहां टिकट्स नहीं मिली। राजस्थान रॉयल्स प्रबंधन ने बताया कि जयपुर में आयोजित होने वाले मुकाबले के लिए सवाई मानसिंह स्टेडियम से ऑफलाइन टिकट खरीद कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: राजस्थान के इस शहर में 7 करोड़ की लागत से बनेगा बायपास रोड, आवागवन होगा आसान; समय भी बचेगी
7 अप्रैल से शुरू होगी टिकट्स बिक्री
स्टेडियम पर ही 7 अप्रैल सुबह 10 बजे से ऑफलाइन टिकट की बिक्री शुरू की जाएगी। इसके लिए बॉक्स ऑफिस बनाया गया है। यह बॉक्स ऑफिस सवाई मानसिंह स्टेडियम के ईस्ट गेट, नॉर्थ गेट और वेस्ट गेट पर है। जहां पर हर कैटेगरी के टिकट्स उपलब्ध होंगे। टिकट्स को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर सेल किया जाएगा।
महंगी हुई टिकट्स
दरअसल, इस बार जयपुर में पिछली बार की अपेक्षा IPL मैच देखना थोड़ा महंगा हो गया है। क्योंकि राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टिकटों की दरों में 3000 रुपए तक की बढ़ोतरी की है। लेकिन स्टूडेंट्स को टिकट्स में राहत दी गई है। स्टूडेंट्स के लिए 1500 रुपए पर मिलने वाले टिकट्स में 1000 रुपए का डिस्काउंट दिया जाएगा। यानी की टिकट 500 रुपए में मिलेगा।