Hit And Run Case: जयपुर के हिट एंड रन मामले में राज्य सरकार ने मुआवजे का ऐलान किया है। मृतक के आश्रितों को 50-50 लाख रुपए और संविदा नौकरी की घोषणा की गई है। वहीं हादसा करने वाली गाड़ी का पंजीयन निरस्त किया जाएगा। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 5 लोग घायल हैं।
यह घटना जयपुर के नाहरगढ़ इलाके की है। जहां सोमवार की रात एक तेज रफ्तार कार ने 9 लोगों को कुचल दिया। इस दौरान कई वाहनों को टक्कर मारी और कुचलते हुए भागने का प्रयास किया। हालांकि कुछ ही दूर जाकर कार फंस गई। जिसकी वजह से आरोपी पकड़ में आ गया।
ये भी पढ़ें: जयपुर बम ब्लास्ट केस में 4 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा
शराब के नशे में था आरोपी चालक
जानकारी के अनुसार घटना के दौरान ड्राइवर उस्मान खान (62) शराब के नशे में था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान डॉक्टरों ने 3 लोगों को मृत घोषित कर दिया। जबकि 5 घायलों का SMS अस्पताल में उपचार जारी है।
50 लाख रुपए और संविदा नौकरी देने की घोषणा
भजनलाल सरकार ने हादसे में शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को 50 लाख रुपए और संविदा नौकरी देने की घोषणा की है। इसके अलावा आरोपी चालक का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किया जाएगा। जिसके लिए RTO राजेन्द्र शेखावत ने प्रक्रिया शुरू कर दी है।